29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

surat video news : खतरनाक स्केटिंग स्टंट : सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

- ट्रैफिक पुसिल ने शुरू की वीडियो में नजर आ रहे युवकों की तलाश

Google source verification

सूरत. शहर में मुख्य मार्गो पर खतरनाक स्टंट कर अपनी व दूसरों की जान जोखिम में डालने का सिलसिला लगातार जारी हैं। सोशल मीडिया पर समय समय पर इस तरह की वीडियोज सामने आते रहते है। कई मामलों में पुलिस ने कार्रवाई भी की हैं, लेकिन स्टंटबाजों पर इसका कोई प्रभाव नजर नहीं आ रहा हैं। गुरुवार को भी सोशल मीडिया में 48 सैकंड का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक फ्लाई ओवर ब्रिज पर खतरनाक ढंग से स्केटिंग करता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो सहारा दरवाजा फ्लाई ओवर ब्रिज का बताया जा रहा है। वीडियो में एक युवक स्कैटिंग करता हुआ नजर आ रहा है। उसने स्कूटर पर सवार दो युवकों में से एक का हाथ पकड़ रहा है। वे तेज रफ्तार स्कूटर पर स्केटिंग कर रहे युवक को खींचते हुए ले जा रहे है। जो स्वयं उनके लिए ही नहीं अन्य वाहन चालकों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। उसका हाथ छूटने या अनियंत्रित होने पर ब्रिज पर बड़ा हादसा हो सकता है। जानकारों का कहना है कि ब्रिज पर उनके पीछे चल रहे किसी वाहन चालक ने उनका वीडियो बना कर सोशल मीडिया वायरल कर दिया।

तलाश जारी

वीडियो हमारे संज्ञान में आया है और सहारा दरवाजा फ्लाई ओवर का होने की आशंका है। क्षेत्र के ट्रैफिक पुलिस निरीक्षकों को सूचित कर दिया गया है। स्कैटिंग कर रहे युवक व उसके साथियों की तलाश की जा रही है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएंगी।- वी.पी.गामित ( सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक )