23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल टावर लगाने को लेकर ढिशुम-ढिशुम

मारपीट का मामला थाने पहुंचा

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Sep 27, 2018

patrika

मोबाइल टावर लगाने को लेकर ढिशुम-ढिशुम


वलसाड. अब्रामा के मणिबाग सोसायटी में मोबाइल टावर लगाने के मुद्दे पर दो गुटों में मारपीट का मामला थाने में पहुंचा है।
सोसायटी के कॉमन प्लाट में मोबाइल टावर लगाने की मांग का एक गुट विरोध कर रहा था। कुछ युवकों ने इस मामले में मोबाइल टावर कंपनी को किसी अनुमति के बिना ही टावर लगाने की हामी भर दी थी। टावर लगाने के लिए जब जेसीबी मशीन वहां पहुंची तो दूसरा गुट मौके पर पहुंच गया और जेसीबी के सामने बैठकर टावर लगाने का विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद टावर लगवाने की कोशिश में लगे गुट के लोग लकड़ी और डंडे लेकर उनसे मारपीट करने लगे। खुलेआम मारपीट होता देखकर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद पहुंची पुलिस दोनों गुटों के कई लोगों को हिरासत में लेकर थाने आई। देर शाम तक मामला दर्ज नहीं हो पाया था। इस मामले में एक व्यक्ति ने यहां रहने वाले पुलिस के मुखबिर पर दादागीरी करने का आरोप लगाया। इससे यह मारपीट की नौबत आई है। सिटी थाने के पीएसओ राम ने बताया कि सोसायटी का यह मामला है और शिकायत दर्ज होगी तो पुलिस कार्रवाई करेगी।

बलीठा से ट्रक चोरी
वापी. बलीठा में होटल वेस्टर्न के पास सर्विस रोड किनारे खड़े ट्रक की चोरी का मामला थाने में दर्ज करवाया गया है। बताया गया है कि आरजे 19 जीइ 4537 नंबर ट्रक लेकर दिनेश कुमार निवासी रतनपुरा जिला चूरू, राजस्थान गत दिनों माल भरकर वापी आया था। यहां माल खाली कर उसने बलीठा वेस्टर्न होटल के पास 19 सितंबर को ट्रक खड़ा किया था। चालक दिनेश कुमार करीब साढ़े आठ बजे ट्रक छोडक़र पास में नहाने गया था। वहां से करीब आधे घंटे बाद आने तक ट्रक चोरी हो चुका था। दिनेश ने आसपास पूछा तो कई लोगों ने बताया कि कुछ मिनट पहले ही यहां से ट्रक कोई लेकर गया और उसकी लाइट भी नहीं जल रही थी। अपनी ओर से ट्रक को खोजने के बाद दिनेश ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। बताया गया है कि पुलिस ने बगवाड़ा और भिलाड़ चेकपोस्ट का सीसी फुटेज चेक किया, लेकिन वहां से ट्रक पार नहीं हुआ था। पुलिस आगे की छानबीन कर रही है।

जीआरडी कर्मियों के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत
वलसाड. ग्रामीण थाने से संबद्ध जीआरडी के दो कर्मचारियों के खिलाफ महिला ने छेड़छाड़ करने की शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने उन पर मामला भी दर्ज किया। पुलिस के अनुसार रविवार को महिला के परिवार वालों ने मामले में सुलह की जानकारी दी है।
गौरतलब है कि सिटी और ग्रामीण थाने में टीआरबी और जीआरडी की तैनाती ट्रैफिक व्यवस्था के संचालन के लिए की गई है। लेकिन इन पर अपने काम से ज्यादा वाहनों की जांच के नाम पर वसूली का आरोप लगता रहा है। गत दिनों ट्रैफिककर्मी द्वारा गुंदलाव और धरमपुर चौकड़ी पर लोगों से रुपए ऐंठने का मामला सामने आने पर उसे सस्पेन्ड भी किया गया था। शनिवार को जीआरडी के दो जवानों पर गुंदलाव में कार की तलाशी के दौरान महिला से छेडख़ानी करने का मामला सामने आया है। महिला ने इसके खिलाफ ग्रामीण थाने में आवेदन देकर शिकायत भी। इसके बाद पुलिस ने जीआरडी के दोनों जवानों के खिलाफ 107 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। रविवार को पुलिस ने महिला के परिवार द्वारा मामला रफा-दफा करने की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि पहले भी जीआरडीऔर ट्रैफिक ब्रिगेड के जवानों पर अवैध वसूली का आरोप लग चुका है।