सूरत

तालाब में मिले तीन बच्चों के शव

पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से शवों को निकाला

less than 1 minute read
Nov 18, 2021
तालाब में मिले तीन बच्चों के शव

बारडोली. सूरत जिला की कामरेज तहसील के खडसद गांव में तालाब से तीन बच्चों के शव मिलने से सनसनी मच गई। शव तालाब के पानी में तैरते नजर आए।


पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से शव बाहर निकाले। मूल महाराष्ट्र का सुरेश खड़सद गांव में मजूदरी काम करने के लिए आया था। सुरेश की पत्नी छोडकऱ चली गई थी और परिवार में बेटी ग्रेसी (12), रुक्ष (6) और मोक्ष (6) थे। कुछ दिन पूर्व सुरेश सडक़ के किनारे फुटपाथ पर बीमार पड़ा मिला था। 108 एम्बुलेंस में उसे सूरत के स्मीमेर अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां 15 नवम्बर को उसकी मौत हो गई।

इस बीच उसके बच्चों ग्रेसी, रुक्ष और मोक्ष के शव भी बुधवार को गांव के तालाब के पानी में तैरते मिले। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और फायर की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव बाहर निकाले। पिता की मौत के बाद तीनों बच्चों के आत्महत्या करने की बात कही जा रही है। पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर को तीनों शव तालाब में तैरते दिखे थे। बच्चे तालाब में कैसे गिरे इसकी जांच चल रही है। बच्चों के तीन दिन पूर्व डूबे होने की संभावना है।

Published on:
18 Nov 2021 06:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर