सूरत

Surat/ मेट्रो के रूट पर 200 साल पुरानी चर्च का डिमोलिशन शुरू

चौक बाजार स्थित चर्च का चुकाया जाएगा मुआवजा

less than 1 minute read
Mar 09, 2023
Surat/ मेट्रो के रूट पर 200 साल पुरानी चर्च का डिमोलिशन शुरू

सूरत। शहर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। मेट्रो रूट में आनेवाली कई संपत्तियों को हटा कर जमीन का कब्जा लिया जा रहा हैं इस दौरान गुरुवार से चौंक बाजार स्थित 200 साल पुरानी चर्च का डिमोलिशन शुरू किया गया। मेट्रो रेल प्रशासन की ओर से चर्च प्रबंधन को मुआवजा भी चुकाया जाएगा।

शहर में दो चरणों में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है। पहले चरण में ड्रीम सिटी से सरथाना और दूसरे चरण में सारोली से भेसाण का कार्य पूरा होगा। वर्ष 2024 में पहला रूट शुरू करने के लक्ष्य के साथ कार्य तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा। इस बीच शहर के पुराने इलाकों में रूट के बीच में कई संपत्तियां आने से उन्हें हटाकर जमीन का कब्जा लिया जा रहा है। बीते दिनों राजमार्ग पर मोची की चॉल का डिमोलिशन किया गया था। अब कार्य चौक बाजार तक पहुंच गया है और यहां रूट के बीच में आने वाली 200 साल पुरानी चर्च का डिमोलिशन शुरू किया गया है। मेट्रो रेल के अधिकारियों ने बताया कि डिमोलिशन से पहले चर्च प्रबंधन से बातचीत की गई थी और उन्हें समझाया गया था। चर्च प्रबंधन की सकारात्मक भूमिका के बाद गुरुवार से डिमोलिशन शुरू किया गया। मेट्रो रेल प्रशासन की ओर से चर्च के बदले में मुआवजा दिया जाएगा।

Published on:
09 Mar 2023 07:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर