30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्हिलचेयर बिना पूछे क्यों लाया, कहकर डिप्टी एसएस कॉमर्शियल ने सीबीएस को पीटा

- वलसाड रेलवे अस्पताल में कर्मचारी ने करवाया इलाज - रेलवे पुलिस थाने में हुई शिकायत  

less than 1 minute read
Google source verification
व्हिलचेयर बिना पूछे क्यों लाया, कहकर डिप्टी एसएस कॉमर्शियल ने सीबीएस को पीटा

व्हिलचेयर बिना पूछे क्यों लाया, कहकर डिप्टी एसएस कॉमर्शियल ने सीबीएस को पीटा

सूरत.

वलसाड रेलवे स्टेशन पर शनिवार को चीफ बुकिंग सुपरवाइजर (सीबीएस) ड्यूटी कर रहे थे। तभी डिप्टी एसएस कॉमर्शियल (स्टेशन कोर्डिनेटर) आया और ऑफिस में रखा व्हिलचेयर देखकर झगड़ा करने लगे। इसी दौरान हुई बहस में डिप्टी एसएस कॉमर्शियल ने सीबीएस के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस घटना में सीबीएस को मुंह पर चोट आई। उन्होंने वलसाड रेलवे पुलिस में घटना की प्राथमिक जानकारी दी है।

सूत्रों ने बताया कि वलसाड स्टेशन पर चीफ बुकिंग सुपरवाइजर के पद पर डी.सी. वर्मा कार्यरत हैं। वह पहले ड्राइवर थे, लेकिन पिछले आठ सालों से कॉमर्शियल विभाग में कार्य कर रहे हैं। शनिवार को डी. सी. वर्मा ड्यूटी पर थे और रोस्टर तैयार करने के लिए अपने कर्मचारी के साथ बैठे थे। इसी दौरान डिप्टी एसएस कॉमर्शियल विजय डोंगरे सुबह 11.15 बजे आया और ऑफिस में व्हिलचेयर देखकर बिना पूछे क्यों मंगवाई, कहकर विवाद करने लगा। वर्मा ने उसे कहा कि कोई दिक्कत है तो मैं व्हिलचेयर भिजवा देता हूं। अभी तुम जाओ, मै रोस्टर बना रहा हूं। जाने के लिए बोलने पर विजय ने सीबीएस पर हमला कर दिया। इसमें वर्मा को मुंह में चोट आई और लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया।

अन्य स्टाफ ने वर्मा को उठाया और इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। घटना के संदर्भ में स्थानीय कॉमर्शियल अधिकारियों तथा कॉमर्शियल कंट्रोल रुम को सूचना दी गई। इसके अलावा डीसीएम (पीएम) को भी घटना की जानकारी दी, लेकिन अब तक डिप्टी एसएस कॉमर्शियल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस घटना के संदर्भ में वर्मा ने वलसाड रेलवे थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

Story Loader