सूरत. उधना रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के रख रखाव के लिए हाल में ही करोड़ों रुपए की लागत से पीट लाइन तैयार किया गया है। मानसून की पहली बारिश में ही पीट लाइन में घूटने से ऊपर तक पानी भर गया है। ट्रेनों के निरीक्षण करने वाले कर्मचारियों को पानी में खड़े होकर गाडिय़ों का मैनटेनेंस करना पड़ रहा है। 24 घंटे बीतने के बाद भी प्रशासन की ओर से पीट लाइन में भरा पानी निकालने की व्यवस्था नहीं की गई है।