
लाभार्थी उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा पूरा सरकारी राशन
सूरत. सरकारी उचित मूल्य की दुकानों पर लाभार्थी उपभोक्ताओं को वितरकों उनके लिए निर्धारित पूरा राशन नहीं दिया जा रहा है। वितरकों द्वारा पूरा राशन देने के लिए उनसे रिश्वत ली जाती है। बुधवार को ऐसे ही एक मामले को उजागर करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक वितरक को १२० रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो सूत्रों के मुताबिक डभोली गांव पटेल फलिया निवासी बाबू पटेल की डभोली अखंड आनंद सोसायटी में सरकारी राशन वितरण की दुकान है। वह लाभार्थी उपभोक्ताओं को निर्धारित मात्रा का पूरा राशन नहीं देता था। उन्हें कम राशन देता था और राशन कार्ड में पूरे राशन का वितरण दर्शाता था। इस तरह से बचाए हुए राशन को बाजार में बेच कर अतिरिक्त आय अर्जित करता था। ग्राहक द्वारा पूरा राशन मांगने पर वह अतिरिक्त रुपए की मांग करता था। इस संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को शिकायत मिलने पर ब्यूरोकर्मियों ने जाल बिछाया। उन्होंने ग्राहक को राशन लेने के लिए भेजा और पूरा राशन प्राप्त करने के एवज में उससे १२० रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरोकर्मियों ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लाखों की धोखाधड़ी के मामले में कोलकाता से दो गिरफ्तार
सूरत. रिंग रोड स्थित आदर्श मार्केट के व्यापारी के साथ ५१.८८ लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में सलाबतपुरा पुलिस ने कोलकाता से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक कोलकाता वीआईपी टावर निवासी प्रदीप अग्रवाल व सिंकदरपुरा निवासी गोपाल चंदगोधिया ने राजेश सर्राफ, सज्जन सहाल, अमित परसराम, किशन तुलसियान व दलाल शिवकुमार अग्रवाल व कन्हैया बंका के साथ मिल कर घोड़दौड़ रोड अरुण अपार्टमेंट निवासी हेमंत बांगड़ के साथ धोखाधड़ी की थी। रिंग रोड स्थित आदर्श मार्केट में दिव्या इम्पैक्स के नाम से कपड़े का कारोबार करने वाले हेमंत को भरोसे में लेकर उन्होंने मार्च से सितम्बर २०१७ में लाखों रुपए का माल उधार लिया। जिसमें से कुछ का भुगतान तो किया लेकिन शेष ५१ लाख ८८ हजार १७१ रुपए का भुगतान न कर धोखाधड़ी की। इस संबंध में हेमंत की शिकायत पर सलाबतपुरा पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पुलिस ने टीम कोलकाता से उन्हें गिरफ्तार कर बुधवार को सूरत ले आई।

Published on:
26 Sept 2018 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
