scriptशिक्षा विभाग के अधिकारियों को भूल सुधारने का दिया आदेश | Education department officials ordered to correct the mistake | Patrika News
सूरत

शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भूल सुधारने का दिया आदेश

पत्रिका की खबर का असरराज्य के सभी शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी विद्यालयों में वनिता की जगह सरिता गायकवाड़ पढ़ाने की सूचना दी गई
The effect of the news of the magazineLetter issued to all education officers of the stateReported to teach Sarita Gaikwad instead of Vanita in schools

सूरतJul 10, 2020 / 12:19 am

Sunil Mishra

शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भूल सुधारने का दिया आदेश

sarita gayakwad

खेरगाम. (नवसारी). देश और राज्य का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाली डांग एक्सप्रेस सरिता गायकवाड़ की जगह कक्षा सात के सामाजिक विज्ञान की पुस्तक में वनिता गायकवाड़ का नाम और फोटो छापने की गंभीर भूल का पता चलने पर नायब नियामक गंाधीनगर द्वारा सुधार का आदेश दिया गया है। वहां से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को नंबर 55 एम/ख/4391-92 क्रमांक पत्र जारी कर पुस्तक के पेज नंबर 104 पर वनिता गायकवाड़ की जगह सरिता गायकवाड़ का नाम एवं फोटो सुधारने का फरमान जारी किया है। विद्यालयों में वनिता की जगह सरिता गायकवाड़ पढ़ाने की सूचना दी गई है।
राजस्थान पत्रिका, सूरत संस्करण ने इस गंभीर चूक को 09 जुलाई के अंक में प्रमुखता से छापा था। डांग जिले की धाविका सरिता गायकवाड़ ने 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में 400 मीटर और एशियन गेम्स में 400 मीटर बाधा दौड़ मे देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर देश और राज्य के साथ डांग जिले का नाम भी रोशन किया था। वहीं, शिक्षा विभाग ने उसकी जगह किसी और का नाम और फोटो छाप दिया था।
Must Read Related News

https://www.patrika.com/surat-news/dang-express-forgot-sarita-gaikwad-education-department-6256419/

https://twitter.com/hashtag/SaritaGayakwad?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
भूल से ऐसा हो गया था

इस बारे में नवसारी जिला शिक्षा अधिकारी रोहित चौधरी ने बताया कि भूल से ऐसा हो गया था। इसे सुधारने के लिए नायब नियामक शिक्षा अधिकारी राज्य शाला पाठ्य पुस्तक मंडल गांधीनगर का आदेश हुआ है। विद्यार्थियों को स्कूलों में सरिता गायकवाड़ के बारे में ही पढ़ाया जाएगा। सरिता गायकवाड़ ने खेल महाकुंभ से शुरूआत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है।
बच्चों को सही जानकारी पढ़ाई जाएगी
डांग जिला शिक्षा अधिकारी एमसी भूसारा ने बताया कि इस भूल को सुधारने के लिए पाठ्य पुस्तक मंडल को पत्र लिखा गया है और बच्चों को सही जानकारी पढ़ाई जाएगी। जबकि राज्य के शिक्षामंत्री भूपेन्द्र सिंह चुडासमा का टेलिफोनिक संपर्क करने पर बताया कि भूल सुधारने को कहा गया है।

Hindi News/ Surat / शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भूल सुधारने का दिया आदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो