
बाजार में ट्रैफिक समस्या पुलिस ने की दूर
वांसदा. वांसदा मुख्य बाजार में सड़क किनारे सामान बेचने वाले लारी-गल्ले व हॉकरों से उत्पन्न ट्रैफिक समस्या दूर होने पर लोगों ने राहत महसूस की है। लगातार बढ़ती शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सड़क किनारे सामान बेचने वालों को सड़क से हटाकर मार्ग खुला करवाया।
वांसदा में सर्किट हाउस से पुराने बस स्टैंड, जैन मंदिर, स्टेट बैंक एवं अन्य विस्तार में फुटपाथ छोड़कर लारी-गल्ले वाले सड़क पर आकर सामान बेचते थे। इस कारण ट्रैफिक जाम की समस्या रहती थी। इसके अलावा सड़क किनारे हॉकर व सब्जी वाले भी दुकान लगाते थे। खरीदारी के लिए आने वाले लोग भी वाहन यहीं पार्क करते थे, जिससे यातायात बाधित होता था। इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए पंचायत ने कई बार पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस टीम ने सोमवार को मौके पर पहुंच यातायात में बाधा बन रहे सभी लारी गल्ले व हॉकरों को सड़क से हटा दिया। पुलिस की कार्रर्वा से मार्ग पूरी तरह खुल गया और आवागमन में लोगों ने राहत महसूस की।
नवोदय विद्यालय की कंपाउंड दीवार धराशाई
व्यारा की बोरखड़ी गांव स्थित नवोदय विद्यालय की कंपाउन्ड दीवार का कुछ भाग धराशाई हो गया। जिसके बाद कॉन्ट्रेक्टर पर काम में लापरवाही का आरोप लग रहा है। जानकारी के अनुसार छात्रों की सुरक्षा के लिए केन्द्र सरकार के अधीन संचालित स्कूल मे कंपाउंड दीवार का निर्माण कुछ समय पहले करवाया गया था। बरसात होते ही दीवार का कुछ हिस्सा गिर गया। इस दौरान वहां मौजूद दो छात्र घायल होने से बाल-बाल बचे। इससे अभिभावकों में आक्रोश है। बताया गया है कि छह महीने पहले दीवार को बनवाया गया था। दीवाल निर्माण में खराब गुणवत्ता के सामान का उपयोग करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने कॉन्ट्रेक्टर पर कार्रवाई की मांग की है।
शहर में फिर बरसे बादल
वलसाड. शहर में सोमवार शाम को बादल फिर बरसे। बारिश से जहां मौसम सुहावना हो गया, कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी। रास्तों पर पानी जमा होने से लोगों को मुश्किल पेश आई। दुकानदारों के मुताबिक मानसून सक्रिय होने के बाद रेनकोट की बिक्री में इजाफा हुआ है।
Published on:
02 Jul 2018 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
