25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इनपुट टैक्स क्रेडिट की समस्या पर उद्यमी मिलेंगे वित्तमंत्री से

कपड़ा उद्योग से आइटीसी-04 और आरसीएम हटाने की मांग की जाएगी

2 min read
Google source verification
file

इनपुट टैक्स क्रेडिट की समस्या पर उद्यमी मिलेंगे वित्तमंत्री से

सूरत.

सूरत के कपड़ा उद्यमियों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नई दिल्ली में वित्तमंत्री पीयूष गोयल से मिलेगा। कपड़ा उद्यमी उनसे आइटीसी-04 हटाने, आरसीएस से मुक्ति और आइटीसी रिफंड की समस्या को लेकर चर्चा करेंगे। कपड़ा उद्यमियों को इस मीटिंग से बड़ी उम्मीदें हैं।
कपड़ा उद्योग के सूत्रों के अनुसार जीएसटी लागू होने के बाद से कपड़ा उद्यमी आइटीसी रिफंड के लिए मांग कर रहे हैं, लेकिन किसी न किसी कारण से उनकी मांग नहीं मानी जा रही है। इस बारे में मंगलवार को कपड़ा उद्यमी वित्तमंत्री से चर्चा करेंगे। इसके अलावा आइटीसी-04 रिटर्न फाइल करने में व्यापारियों को कठिनाई होती है। छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए यह लोहे के चने चबाने के समान है। इसलिए इसे दूर करने की मांग की जाएगी। रिवर्स चार्ज मैकनिज्म को कपड़ा उद्योग से दूर करने की गुहार भी लगाई जाएगी। रिटर्न गुड्स को लेकर भी व्यापारी परेशान हैं। रिटर्न गुड्स में डेबिट और क्रेडिट नोट बार-बार बनाना पड़ता है, जो अनावश्यक समय लेता है और इससे सरकार को राजस्व का लाभ भी नहीं है। उद्यमी इसे सरल करने की मांग करेंगे। वह दोपहर एक बजे रेवन्यू सेक्रेटरी हसमुख अडिय़ा और बाद में वित्तमंत्री पीयूष गोयल से मिलेंगे। प्रतिनिधिमंडल में संजय सरावगी, सावर प्रसाद बुधिया, सुनील जैन, सचिन अग्रवाल और सीए अविनाश पोद्दार शामिल हैं।

पर्यावरण दिवस पर आज कई आयोजन

विश्व पर्यावरण दिवस पर मंगलवार को कई आयोजन होंगे। विभिन्न जोन क्षेत्र में रैलियां निकलेंगी और जगह-जगह पौधरोपण किया जाएगा। मनपा प्रशासन साइकिल रैली निकालकर पौधरोपण का संदेश देगा।
पर्यावरण दिवस पर मनपा प्रशासन मंगलवार सुबह रैली निकालकर लोगों को जागरूक करेगा। सुबह साढ़े छह बजे रैली एसवीएनआइटी से शुरू होगी और वाइ जंक्शन तक जाएगी। वहां से वापस एसवीएनआइटी पहुंचकर संपन्न होगी। रैली में शामिल लोगों का रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। रैली के दौरान मोबाइल मेडिकल टीम, दमकल समेत डिजास्टर और सिक्योरिटी टीम को मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है। इसके अलावा मनपा प्रशासन मंगलवार से पौधरोपण अभियान शुरू करेगा। इसके तहत ५१९६९ पर संदेश भेजने वालों को पौधे देने की योजना है। १५ सितंबर तक लोग मोबाइल पर संदेश भेजकर अपने क्षेत्र में पौधरोपण करा सकेंगे।