31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Western Railway : फ्लाइंग रानी और उधना-जयनगर समेत छह स्पेशल ट्रेनों के फेरों का विस्तार

- पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और भीड़ देखते हुए अतिरिक्त व्यवस्था की

2 min read
Google source verification
Western Railway : फ्लाइंग रानी और उधना-जयनगर समेत छह स्पेशल ट्रेनों के फेरों का विस्तार

Western Railway : फ्लाइंग रानी और उधना-जयनगर समेत छह स्पेशल ट्रेनों के फेरों का विस्तार

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने नए साल में यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं को विस्तारित करने का निर्णय किया है। इसमें फ्लाइंग रानी, उधना-जयनगर समेत अलग-अलग गंतव्यों की स्पेशल ट्रेनें शामिल हंै।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि 02921 मुंबई सेंट्रल-सूरत फ्लाइंग रानी सुपरफास्ट स्पेशल 31 जनवरी तक मुंबई सेंट्रल से प्रतिदिन शाम 5.55 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 10.35 बजे सूरत पहुंचेगी। 02922 सूरत-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल 31 जनवरी तक सूरत से प्रतिदिन सुबह 5.40 बजे रवाना होगी और उसी दिन सुबह 10.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। 02200 बांद्रा टर्मिनस-झांसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 9 जनवरी से 27 मार्च तक बांद्रा से प्रत्येक शनिवार को सुबह 5.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5.00 बजे झांसी पहुंचेगी। 02199 झांसी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 7 जनवरी से 25 मार्च तक हर गुरुवार को शाम 5.00 बजे झांसी से रवाना होगी और अगले दिन शाम 4.00 बजे बांद्रा पहुंचेगी।

05564 उधना-जयनगर स्पेशल 10 से 31 जनवरी तक उधना से प्रत्येक रविवार को सुबह 8.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 6.20 बजे जयनगर पहुंचेगी। 05563 जयनगर-उधना स्पेशल 7 से 28 जनवरी तक जयनगर से प्रत्येक गुरुवार को रात 11.50 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 9.35 बजे उधना पहुंचेगी। 06337 ओखा-एर्नाकुलम स्पेशल एक फरवरी तक प्रत्येक सोमवार और शनिवार को ओखा से सुबह 6.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 11.55 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी। 06338 एर्नाकुलम-ओखा स्पेशल 29 जनवरी तक एर्नाकुलम से प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को रात 8.25 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन शाम 4.40 बजे ओखा पहुंचेगी।

06734 ओखा-रामेश्वरम स्पेशल 5 जनवरी से 2 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार को ओखा से सुबह 8.40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन शाम 7.15 बजे रामेश्वरम पहुंचेगी।
06733 रामेश्वरम-ओखा स्पेशल एक से 29 जनवरी तक रामेश्वरम से प्रत्येक शुक्रवार को रात 10.10 बजे रवाना होगी और चौथे दिन सुबह 10.20 बजे ओखा पहुंचेगी। 06067 चेन्नई एग्मोर-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल 2 से 30 जनवरी तक प्रत्येक शनिवार को चेन्नई एग्मोर से दोपहर 3.30 बजे रवाना होगी और रविवार को सुबह 8.00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। 06068 जोधपुर-चेन्नई एग्मोर सुपरफास्ट स्पेशल 4 जनवरी से एक फरवरी तक प्रत्येक सोमवार को रात 11.55 बजे जोधपुर से रवाना होगी और बुधवार को शाम 4.10 बजे चेन्नई एगमोर पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेनों के बढ़े हुए फेरों में बुकिंग शुरू हो गई है।