Facebook, friendship, love and then it .. you will be shocked ...- हाथ पकडऩे का विरोध करने पर दलित युवती को किया अपमानित - युवक समेत तीन जनों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज - Dalit girl humiliated for opposing hand held in amroli surat - Case filed under Atrocity Act against three persons including youth in amroli police station surat
सूरत. हाथ पकडऩे पर विरोध करने वाली दलित युवती की जाति को लेकर अपमानित करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में अमरोली पुलिस (amroli police) ने युवक समेत तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक अलथाण में सायोना पार्क निवासी निलय मोदी, उसकी माता मीनाक्षी व धार्मिन ने मिलकर दलित युवती को अपमानित किया। विस्तृत घटना की जानकारी में छह माह पूर्व निलय फेसबुक के जरिए पीडि़ता के संपर्क में आया था और दोनों के बीच मित्रता हो गई थी। जो कुछ ही समय में प्रेम संबंध में बदल गई।
निलय के माता-पिता उसका रिश्ता लेकर पीडि़ता के घर गए। लेकिन पीडि़ता के माता पिता को निलय का व्यवहार अच्छा नहीं लगने के कारण उन्होंने शादी से इनकार कर दिया। पीडि़ता ने भी निलय से मिलना बंद कर दिया। गत २० सितम्बर को पीडि़ता अमरोली में अपनी बहन के घर पर थी।
उस दौरान निलय कहीं से उसका पता-ठिकाना जान रात नौ बजे वहां पहुंच गया। उसने दरवाजा बंद कर पीडि़ता का हाथ पकड़ा तो पीडि़ता ने इसका विरोध किया और निलय ने उसे थप्पड़ मारकर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान उसने फोन कर अपनी मां को भी बुला लिया।
उसकी माता व धार्मिन ने वहां आकर कहा कि हम उंची जाति के है, मैं सोशल वर्कर हूं, मेरी पहुंच उपर तक है। तू नीच जाति की है, तुझे देख लुंगी। घटना के दौरान तीनों ने जाति को लेकर अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। इस संबंध में पीडि़त युवती से लिखित शिकायत मिलने पर अमरोली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।