
surat
सूरत।शहर में लंबे ब्रेक के बाद तीन दिन से लगातार जारी रिमझिम को लेकर जहां किसान खुश हैं, वहीं सड़कें बेहाल हो गई हैं। कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। सड़कों पर कीचड़ और खड्डों से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
शनिवार शाम से शहर में लगातार बारिश हो रही है। जिले में भी बारिश का सिलसिला जारी है। सूरत में रविवार रात शुरू हुई झड़ी सोमवार को दिनभर थम-थमकर जारी रही। बारडोली में 54, चोर्यासी में 54, कामरेज में 38, मांगरोल में 43, ओलपाड में 24, पलसाणा में 139 और सूरत में 40 मिमी बारिश दर्ज की गई। लगातार हो रही रिमझिम से जिले के कई गांवों में पानी भर गया है। शहर के कई निचले इलाकों में भी पानी भर गया है। सड़कों पर कीचड़ और खड्डों से सोमवार को कई जगह ट्रैफिक जाम रहा।
पिछले 24 घंटे के दौरान शहर के सातों जोन में 33 एमएम बारिश हुई। तापी के कमांड एरिया में लगातार बारिश से वेडरोड वियर कम कोवजे दोपहर 12 बजे ओवरफ्लो हो गया। इसे आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। उकाई डेम से तापी में आठ सौ क्यूसेक पानी की आवक रही, लेकिन कमांड एरिया (डाउनस्ट्रीम) में तेज बारिश के कारण तापी में पानी की आवक बढ़ी। तापी के कमांड एरिया में 45 गेज स्टेशन हैं, जहां की बारिश का असर तापी पर होता है।
कोजवे बंद किए जाने पर वेड रोड से रांदेर जोन जाने वाले लोगों को चौक और मुगलीसरा वाली मुख्य सड़क का सहारा लेना पड़ा। चौक से कतारगाम की ओर जाने वालों को भी इसी सड़क का विकल्प चुनना पड़ा। शाम छह बजे के बाद मुगलीसरा मुख्य सड़क पर वाहनों की लंबी कतार दिखी। शहर में सर्वाधिक 53 एमएम बारिश लिंबायत जोन में हुई। सबसे कम 20 एमएम बारिश कतारगाम में हुई। अठवा में 25, रांदेर में 29, वराछा में 29, उधना में 31 और सेंंट्रल जोन में 45 एमएम बारिश दर्ज की गई।
बिजली गिरी : बारिश के साथ रह-रहकर बिजली कड़क रही है। अलथाण कैनाल रोड पर 12 मंजिला आकाश अर्थ बिल्डिंग की छत की टंकी पर बिजली गिरी, जिससे टंकी का एक हिस्सा टूट गया। बिल्डिंग में भगदड़ मच गई। दमकल विभाग घटनास्थल पर पहुंच गया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
