
पेट्रोलिंग वैन के माध्यम से रिटेल क्षेत्र में एफडीआई का विरोध
सूरत
केन्द्र सरकार के नए नियमों के अनुसार आगामी दिनों में रिटेल व्यापार में भी विदेशी निवेश की तैयारी की जा रही है। कैट की ओर से इसका विरोध करने के लिए देशभर में पेट्रोलिंग वैन से जनजागृति का प्रयास किया जा रहा है।
पेट्रोलिंग वैन पिछले दिनों पंचमहाल, गोधरा, अहमदाबाद, राजकोट, जामनगर, वड़ोदरा, वापी में घूमने के बाद सूरत पहुंची। सूरत में मेडिकल, इलेक्ट्रोनिक्स, हार्डवेयर, प्लायवुड विक्रेता सहित कई एसोसिएशन ने इस वैन का स्वागत किया। वैन के जरिए पांडेसरा, सचिन तथा उधना सहित कई क्षेत्रों में घूमकर लोगों को एफडीआई समझाने का प्रयास किया गया। यह वैन देशभर में 90 दिनों में घूमकर 22 हजार किलोमीटर की यात्रा कर एफडीआई का विरोध करेगी।
कथीरिया की याचिका पर सुनवाई खत्म, फैसला 10 को
राजद्रोह मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए सूरत पास समन्वयक अल्पेश कथीरिया की अग्रिम जमानत याचिका पर शनिवार को सुनवाई पूरी हो गई। कोर्ट ने 10 अक्टूबर तक फैसला सुरक्षित रख लिया है।
पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान वर्ष 2015 में हार्दिक पटेल के खिलाफ अमरोली थाने में राजद्रोह का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस हार्दिक पटेल समेत तीन अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश कर चुकी है और चार्जफ्रेम की कार्रवाई भी हो चुकी है। तीन साल बाद अब क्राइम ब्रांच पुलिस इसी मामले में अल्पेश कथीरिया को गिरफ्तार करना चाहती है। गिरफ्तारी से बचने के लिए अल्पेश ने अधिवक्ता यशवंत वाला के जरिए सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। याचिका पर शनिवार को कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान अधिवक्ता वाला ने अल्पेश कथीरिया के समर्थन में दलीलें और कुछ तस्वीरें पेश की। इससे पहले अभियोजन पक्ष की ओर से दलीलें पेश की गई थी। दोनों पक्षों की दलीलें खत्म होने के बाद कोर्ट ने फैसला 10 अक्टूबर तक सुरक्षित रख लिया है। दोनों पक्षों की दलीलें खत्म होने के बाद कोर्ट ने फैसला 10 अक्टूबर तक सुरक्षित रख लिया है
Updated on:
06 Oct 2018 09:41 pm
Published on:
06 Oct 2018 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
