29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS : रघुकुल मार्केट में भीषण आग, उठा धुंए का गुब्बार, कीमती कपड़ा व फर्नीचर खाक

- दो घंटे की मगशक्कत के बाद दमकल दस्ते ने आग पर काबू पाया

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS : रघुकुल मार्केट में भीषण आग, उठा धुंए का गुब्बार, कीमती कपड़ा व फर्नीचर खाक

SURAT NEWS : रघुकुल मार्केट में भीषण आग, उठा धुंए का गुब्बार, कीमती कपड़ा व फर्नीचर खाक

सूरत. आंजणा क्षेत्र के रघुकुल मार्किंट में गुरुवार शाम को भीषण आग गई। मार्केट से लपटे व धुंए के गुब्बार उठने से पूरे कपड़ा बाजार में खलबली मच गई। दमकल दस्ते ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक एक दुकान में रखा कीमती कपड़ा व फर्नीचर जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि भीषण कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम करीब पौने छह बजे रघुकुल मार्केट की पहली मंजिल स्थित राधेश्याम अग्रवाल की श्याम क्रिएशन नाम की दुकान में आग लगी।१६ गालों की बड़ी दुकान के मालियों में चणिया-चोली, सूट, साडियों समेत लाखों का कपड़ा रखा हुआ था। अचानक कपड़े से आग की लपटों के साथ धुंए के गुब्बार उठने लगे। सूचना मिलने पर दमकल दस्ते के वाहन मौके पर पहुंच गए। दमकलकर्मियों ने 20 फाइटरों व टैंकरों की मदद से लगातार पानी की बौछार की।

करीब दो घंटे तक पानी फेंक कर आग पर काबू पाया। आग में हुए नुकसान का पुख्तातौर पर कुछ पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि दुकान में महंगे कपड़े के साथ पूरा फर्नीचर भी जल कर खाक हो गया। दमकल दस्ते द्वारा कुलिंग कार्रवाई के साथ-साथ नुकसान भी आंकलन किया जा रहा है।

व्यस्त समय में मची अफरा-तफरी

रघुकुल मार्केट में शाम को पार्सलों की आवाजाही के व्यस्त समय में आग लगने से पूरे मार्केट में अफरा-तफरी मच गई। सभी व्यापारी व कर्मचारी अपनी दुकानों से बाहर निकल आए। मार्केट प्रंबधन से जुड़े लोगों ने दमकल को सूचना देने के साथ ही मार्केट में मौजूद दमकल उपकरणों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।

रघुकुल के बाहर जुटी सैकड़ों की भीड़

रघुकुल मार्केट से धुंआ उठता देख मेन रोड पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गए। खबर मिलते ही सलाबतपुरा थाना प्रभारी बीआर रबारी समेत अन्य उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मार्केट परिसर को कार्डन किया। दमकल वाहनों की आवाजाही की व्यवस्था की।

----------------

Story Loader