30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SURAT NEWS : हनीट्रैप गैंग की महिला समेत पांच जनें गिरफ्तार

- सुरक्षाकर्मी को जाल में फंसा जबरन 70 हजार रुपए ले लिए थे

2 min read
Google source verification
SURAT NEWS : हनीट्रैप गैंग की महिला समेत पांच जनें गिरफ्तार

SURAT NEWS : हनीट्रैप गैंग की महिला समेत पांच जनें गिरफ्तार

सूरत. उधना पुलिस ने हनीट्रैप गैंग से जुड़ी एक महिला समेत पांच जनों को गिरफ्तार किया। इस गैंग ने एक सुरक्षाकर्मी को फ्लैट पर बुला कर उससे 70 लाख रुपए वसूल लिए थे। गैंग के तीन जनों ने पुलिसकर्मियों के रूप में पहचान देकर उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी थी।

पुलिस बताया कि पांडेसरा रामेश्वर नगर निवासी आरोपी जीतेन्द्र शर्मा उर्फ जीतू, डिंडोली साईंदर्शन अपार्टमेंट निवासी राजेश पाटिल, लक्ष्मीनारायण सोसायटी निवासी सुनिल सूर्यवंशी, उधना शिवशक्ति अपार्टमेंट निवासी जागेश्वर चौधरी व लालगेट कांसकीवाड निवासी महिला सुमा शेख मिलकर हनीट्रैप गैंग चलाते थे।

वे पीडि़तों से संपर्क कर उन्हें उधना बीआरसी स्थित शिवशक्ति अपार्टमेंट के फ्लैट पर बुलाते थे। पुलिस के फर्जी छापे का ढोंग कर उनके अश्लील व फोटो वीडियो बना लेते थे। उसके बाद फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे।

उनके बारे में मुखबिर से सूचना मिलने पर गुरुवार शाम सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने सुरक्षाकर्मी को ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठना कबूल किया है।

दोस्ती कर फंसाया था जाल में

पुलिस ने बताया कि आरोपी जीतू ने पीडि़त सुरक्षाकर्मी से दोस्ती कर उसे जाल में फंसाया था। छह माह पूर्व पीडि़त सुरक्षाकर्मी की बाइक में पेट्रोल खत्म होने पर उसने मदद करके उससे दोस्ती की। फिर मिलने के लिए शिवशक्ति अपार्टमेंट में बुलाया। पीडि़त वहां गया तो उसे अंदर ले गया और फिर बाहर से दरवाजा बंद कर चला गया।

कुछ ही समय बाद उसके साथी फ्लैट में घुसे और पुलिसकर्मियों के रूप में पहचान देकर युवती के साथ उसके अश्लील फोटो वीडियो लिए। झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर पांच लाख रुपए मांगे। जबरन 50 हजार हजार रुपए ले लिए। उसके बाद उसकी पत्नी के एटीएम कार्ड से 19 हजार 999 रुपए निकाल लिए थे। उनके चंगुल से छूटने पर पीडि़त ने उधना पुलिस से संपर्क किया था।

---------------------------

Story Loader