29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat/ एक साल में फूड विभाग ने लिए 2345 नमूने, 202 फेल

फेल नमूनों को लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ म्युनिसिपल कोर्ट में शिकायत दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
Surat/ एक साल में फूड विभाग ने लिए 2345 नमूने, 202 फेल

File image

सूरत. खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर मनपा का फूड विभाग सालभर कार्रवाई करता है। वर्ष 2022-23 में फूड विभाग ने अलग-अलग जगहों से जांच के लिए 2345 नमूने लिए थे। 202 नमूने जांच में फेल रहे हैं। इनके खिलाफ कोर्ट में शिकायत की गई है।

मनपा के फूड विभाग ने बताया कि शहर में कई जगह खाद्य पदार्थों में मिलावट के मामले सामने आते हैं। लोगों को शुद्ध और गुणवत्ता युक्त पदार्थ मिलें इसके लिए फूड विभाग समय-समय पर छापेमारी कर नमूने लेता है। वर्ष 2022-23 में फूड विभाग ने सालभर में अलग-अलग समय और विशेष तौर पर त्योहारों के समय मिठाई विक्रेता, नमकीन विक्रेताओं, मसाला विक्रेताओं, जूस और अन्य खाद्य पदार्थ के विक्रेताओं के यहां छापे की कार्रवाई की। इस दौरान विभाग ने 2345 नमूने लिए थे। जांच में 202 नमूने फेल हुए। फूड विभाग ने इन नमूनों को लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ कोर्ट में शिकायत की है।

फेल नमूनों को लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ म्युनिसिपल कोर्ट में शिकायत दर्ज