28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार में शराब ले जाते चार गिरफ्तार

कार, मोबाइल, शराब सहित 12.71 लाख का माल सामान जब्त

less than 1 minute read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Mar 14, 2019

patrika

कार में शराब ले जाते चार गिरफ्तार

नवसारी. चिखली-रानकुवा मार्ग स्थित खुंध गांव के पास से एलसीबी ने शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब के अलावा दो कारों समेत 12.71 लाख रुपए का माल सामान जब्त किया है। एलसीबी को काले रंग की कार में चिखली रानकुवा मार्ग से शराब ले जाने की सूचना मिली थी। यह भी बताया गया था कि सफेद रंग की कार उसकी पायलोटिंग कर रही है। इसके बाद पुलिस टीम खुंद गांव के पास निगरानी में लगी रही। कुछ समय बाद दोनों कार के आने पर पुलिस ने रोककर तलाशी ली। इसमें काले रंग की कार से 2.64 लाख कीमत की 3936 बोतल शराब बरामद हुई। पुलिस ने दोनों कार में सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें दीपक हलपति निवासी मोराई वापी, जयेश अरविन्द हलपति निवासी सलवाव वापी, प्रदीप बालू पटेल निवासी चिखली और विमल अशोक पटेल नवासी नांधई खेरगाम शामिल हैं। पुलिस ने दस लाख की दो कारें, पांच मोबाइल और शराब समेत 12.71 लाख का माल सामान जब्त किया है। इस मामले में शराब मंगवाने वाले खेरगाम के काकड़वेरी निवासी बूटलेगर राजेश उर्फ रामू पटेल और शराब भेजने वाले मोराई निवासी संजय उर्फ बाबू पटेल को वंाटेड दिखाया गया है।

छह लाख रुपए की शराब पकड़ी
सिलवासा. चुनाव आते ही गांवों में शराब की तस्करी होने लगी है। आबकारी विभाग के निरीक्षक मिहिर जोश की टीम ने अथाल से 6 लाख की शराब पकड़ी है। घटना के बाद टेम्पो का चालक भाग गया। यह शराब टेम्पो क्रमांक 09 7503 से गुजरात भेजे जाने की योजना थी। जोशी ने बताया कि आचार संहिता के कारण अवैध शराब की बिक्री और तस्करी रोकने के लिए जांच चल रही है। पकड़ी गई शराब कहां से आई तथा कहां ले जा रही थी, आदि जांच चल रही है।