25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आठ गांव के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन

112 लाभार्थियों को सोमवार को गैस कनेक्शन का वितरण

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Sep 17, 2018

patrika

आठ गांव के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन

वांसदा. तहसील के वांगण, गांव में उज्जवला योजना के अंतर्गत खांभला, आंबावाडी, कपडवंज, वांगण, रुपबोर, मनकुनिया, चरावणी तथा निरपण गांव के 112 लाभार्थियों को सोमवार को गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। इस अवसर पर वांगण गांव के सरपंच जयंती थोराट, जिला पंचायत सदस्य बारुक भाई चौधरी, समेत अन्य गांवों के सरपंच व ग्रामीण उपस्थित थे।

शांति समिति की बैठक संपन्न

भरुच. आगामी मोहर्रम और गणेश विसर्जन के मद्देनजर भरुच शहर शांति समिति की आवश्यक बैठक सोमवार को शहर के शक्तिनाथ स्थित पंडित ओंकार नाथ ठाकुर कलाभवन में हुई। बैठक में भरुच विधायक दुष्यंत पटेल, डिप्टी एसपी एन.डी. चौहाण सहित अन्य लोग उपस्थित थे। बैठक में मोहर्रम और गणेश विसर्जन को लेकर विस्तार से विचार-विर्मश किया गया। पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो इसके लिए दोनों धर्म के अग्रणियों से अपील की गई।

भरुच के शक्तिनाथ मंदिर से दानपेटी चोरी

भरुच. शहर के शक्तिनाथ क्षेत्र में स्थित महादेव मंदिर से रविवार रात चोरों ने २५ किलो की दानपेटी चोरी कर फरार हो गए। पिछले कुछ दिनों दिनों से मंदिरों में लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर लोगों में नाराजगी व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसर शहर के शक्तिनाथ क्षेत्र में स्थित महादेव मंदिर को रविवार रात चोरों ने निशाना साधा। चोरों ने मंदिर से पच्चीस किलो वजन की दान पेटी चोरी कर भाग निकले। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिस आधार पर ए डिवीजन पुलिस विवेचना कर रही है। मंदिर में हुई चोरी की घटना से भक्तो में रोष है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की। उल्लेखनीय है कि भरुच शहर में इन दिनों चोरों के निशाने पर मंदिर बने हुए हैं। पिछले दिनों भरुच शहर में नंदेवार रोड पर आश्रय सोसायटी स्थित जगन्नाथ मंदिर में चोरों ने निशाना सांध कर दान पेटी से चोरी की घटना को अंजाम दिया था।