
SURAT VIDEO NEWS : परवत पाटिया में सीरवी समाज भवन व आईजी वाटिका का भव्य उद्घाटन
सूरत.परवत पाटिया क्षेत्र में आईमाता रोड पर नवनिर्मित सीरवी समाज भवन व आईजी वाटिका का शुक्रवार को भव्य शुभारंभ हुआ। सीरवी समाज के धर्मगुरू दीवान साहब माधवसिंह व भामाशाह रामलाल पुनाराम सोलंकी परिवार व अखिल भारतीय सीरवी महासभा एवं पाली क्षेत्र के सांसद पी.पी.चौधरी के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया।
तीन दिवसीय कार्यक्रम में देशभर से सीरवी समाज के हजारों लोगों ने शिरकत की। शुक्रवार को अंतिम बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। उद्घाटन के बाद समाज भवन में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि विशेष घनश्याम सोनी, कानाराम सीरवी, सुनील सीरवी, विनोद सीरवी, केसाराम काग, दिनेश राजपुरोहित, दर्शनी कोठिया, जनक बगदाणा, किशोर बिंदल समेत अन्य जन प्रतिनिधि, नेता व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
समाज के अध्यक्ष हेमाराम पंवार व लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आई माताजी की आरती से हुई। उसके बाद सभी अतिथियों व लोगों ने अपने विचार रखे। सज्जाराम भायल परिवार की ओर से महाप्रसादी की व्यवस्था की गई।
बेटियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
महिला मंडल से जुड़ी समाज की बेटियों ने इस मौके पर शानदार प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पारम्परिक परिधानों में सज कर आई बेटियों ने .. मंगल बेला आई.. गीत पर शानदार नृत्य किया। इसके अलावा अन्य बेटियों ने भी कई तरह गीत व नृत्य प्रस्तुत किए।
Published on:
25 Feb 2023 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
