
GSEB : अंग्रेजी माध्यम में....संस्कृत विषय के जवाब अंग्रेजी में ही मान्य
सूरत.
गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अंग्रेजी माध्यम विद्यार्थियों को संस्कृत विषय के जवाब भी अंग्रेजी में ही देने होंगे। गुजरात बोर्ड ने अन्य भाषा में जवाब नहीं चलने का स्पष्ट कर दिया है। बोर्ड ने आदेश दिया है कि आगे से इस बारे में कोई अपील मान्य नहीं होगी।
गुजरात बोर्ड के 12वीं विज्ञान अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी संस्कृत विषय की परीक्षा को लेकर परेशान होते रहते हैं। संस्कृत की परीक्षा में गुजराती में जवाब लिखने की कई स्कूलों ने कई बार गुजरात बोर्ड से अपील की। स्कूलों का कहना है कि अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों को संस्कृत विषय पढ़ाते समय गुजराती में श्लोक का अर्थ समझाया जाता है। इसलिए अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के दौरान गुजराती में जवाब लिखने की अनुमति दी जाए। लेकिन गुजरात बोर्ड ने अंग्रेजी माध्मय स्कूलों की इस अपील को खारीज कर दिया है। बोर्ड ने सूचित किया है कि स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम की मान्यता दी गई है। इसलिए स्कूल के विद्यार्थियों को अंग्रेजी में ही जवाब देना होगा। गुजराती में जवाब मान्य नहीं रखा जाएगा। साथ ही स्पष्ट किया है कि आगे से इस तरह की अपील बोर्ड को नहीं भेजी जाए।
पास होने की उम्मीद पर पानी फेरा
10वीं में भी गणित ने विद्यार्थियों की पास होने की उम्मीद पर पानी फेरा। इस विषय में 85 प्रतिशत विद्यार्थी फेल हो गए। विज्ञान एंड टेक्नोलोजी में 83 प्रतिशत विद्यार्थी पास नहीं हो पाए। गणित की परीक्षा में 72,326 विद्यार्थी बैठे थे और मात्र 10,810 पास हो सके। गणित का परिणाम 14.95 प्रतिशत रहा। 35,555 विद्यार्थियों ने विज्ञान एंड टेक्नोलोजी विषय की परीक्षा दी। इनमें से 5,884 विद्यार्थी पास हो पाए। विज्ञान एंड टेक्नोलोजी का परिणाम मात्र 16.55 प्रतिशत रहा।
एकाउंट और अंकशास्त्र भी भारी पड़े
12वीं सामान्य वर्ग की परीक्षा में एकाउंट विषय विद्यार्थियों पर भारी पड़ा। इसमें 78 प्रतिशत विद्यार्थी फेल हो गए। अंकशास्त्र में 71 प्रतिशत विद्यार्थी पास नहीं हो पाए। एकाउंट में 3,809 में से सिर्फ 838 विद्यार्थी पास हो पाए। इसी तरह अंकशास्त्र में 7,390 में से 2123 विद्यार्थी पास हो सके। अंकशास्त्र का परिणाम 28.73 प्रतिशत रहा।
Published on:
07 Aug 2018 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
