
GSEB : कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों के लिए शुरू हुई निदान कसोटी
राज्य की प्राथमिक स्कूलों में कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों की निदान कसोटी सोमवार से शुरू हो गई है। यह कसोटी 26 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक चलेगी। बच्चों की बुनियादी शिक्षा कमजोर ना रह जाए इसका निरीक्षण करने के लिए इस कसोटी का आयोजन किया गया है। निरीक्षण के बाद विद्यार्थियों के डाटा विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से क्षमता एप्लिकेशन में जमा करने का आदेश दिया गया है।
- निपुण भारत मिशन :
राज्य शिक्षा विभाग ने प्राथमिक स्कूलों की कक्षा 1 और 2 में पढ़ रहे विद्यार्थियों की निदान कसोटी लेने का तय किया है। इसके तहत विद्यार्थी अपनी कक्षा के अनुसार पढ़ना, लिखना और गिनती करना जानता है या नहीं इसका निरीक्षण किया जाएगा। केंद्र सरकार ने निपुण भारत मिशन के तहत छोटे बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया है। इस योजना के अंतर्गत बच्चे पढ़ना, लिखना व गिनती करना जानते है या नहीं इसका अध्ययन किया जाता है।
- अध्ययन कर डाटा तैयार करने का निर्देश :
राज्य के सरकारी व अनुदानित स्कूलों को बच्चों का अध्ययन कर डाटा तैयार करने का निर्देश है। इस डाटा को क्षमता एप्लिकेशन में जमा करना होगा। डाटा किस तरह जमा करना है उसकी मार्गदर्शिका स्कूलों को सौंप दी गई है। इस संदर्भ में टेलीकांफ्रेंसिंग भी की गई थी। जिसमें सभी जिले के जिला शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक जिला शिक्षा अधिकारी, बीआरसी-सीआरसी और शिक्षकों को सूचना दी गई थी। निदान कसोटी पूर्ण होने के बाद 4 मार्च से 30 मार्च तक सभी स्कूलों में उपचारात्मक शिक्षा कार्यक्रम आयोजित करने का भी आदेश दिया गया है। इस उपचारात्मक शिक्षा कार्यक्रम में विद्यार्थियों को क्षमता के अनुसार अगली कक्षा में भेजा जाएगा।
शुरू हो गई कसोटी :
सोमवार से सभी प्राथमिक स्कूलों में कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों की निदान कसोटी शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग की ओर से दिए गए समय पत्रक के अनुसार कसोटी ली जाएगी और डाटा जमा किए जाएंगे।
- राहुल गव्हाणे, प्राचार्य, नगर प्राथमिक शिक्षा समिति स्कूल
Updated on:
27 Feb 2024 08:20 pm
Published on:
27 Feb 2024 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
