10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GUJARAT ELECTION 2022 : त्रिकोणीय मुकाबले की चौसर पर निर्दलीय फेंक रहे चौथा पासा

वर्षों से गुजरात में चुनावी ट्वेंटी-20 मैच कांग्रेस और भाजपा के बीच खेला जाता रहा और भाजपा बड़ी आसानी से हर मैच अपने नाम पर करती रही है। वर्ष 2022 का गुजरात विधानसभा चुनाव पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जिसमें तीसरा मोर्चा भी पूरी ताकत से चुनावी मैदान के 181 छोर पर फील्डिंग कर रहा है। पहले चरण में होने वाले मतदान की कुल 89 सीटों पर कुल 788 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनके सामने कुल 339 निर्दलीय भी इनके वोट काटने को कूद पड़े हैं। बीएसपी के 57 उम्मीदवार भी हैं।

2 min read
Google source verification
GUJARAT ELECTION 2022 : त्रिकोणीय मुकाबले की चौसर पर निर्दलीय फेंक रहे चौथा पासा

GUJARAT ELECTION 2022 : त्रिकोणीय मुकाबले की चौसर पर निर्दलीय फेंक रहे चौथा पासा

इस बार गुजरात Gujarat election 2022 के चुनाव शुरुआत से अलग इसलिए हैं, क्योंकि निर्दलीयों के साथ आम आदमी पार्टी भी दोनों प्रमुख दलों के परंपरागत वोटों में सेंध लगाएगी। कहीं पर सीधा-सीधा नुकसान भाजपा को होता दिख रहा है तो अधिकांश जगह तकलीफ कांग्रेस को होने वाली है। निर्दलीय से राजनीतिक दलों के डर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में भाजपा ने सात बागी निर्दलीय चुनाव लड़ने वालों को अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए पार्टी से निलंबित किया है। वोट कटने के गणित का खेल ताजा पॉलीटिकल ड्रामा, जो सूरत पूर्व की सीट पर हुआ है, उससे सामने आया है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा ने उसके प्रत्याशी कंचन जरीवाला पर दबाव डालकर नामांकन वापस करवाया है।
- सूरत जिला सर्वाधिक निर्दलीय :
दक्षिण गुजरात GUJARAT ELECTION 2022 के 7 जिलों में कुल 35 सीटें हैं। इनमें 24 सीटों पर राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के वोटों पर निर्दलीय असर डालेंगे। शेष 11 सीटें ऐसी हैं, जिस पर कोई भी निर्दलीय मैदान में नहीं हैं। इन 11 सीटों पर प्रमुख तीन राजनीतिक दलों के बीच सीधा मुकाबला है। इनमें 24 सीटों पर राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के वोटों पर निर्दलीय असर डालेंगे। दक्षिण गुजरात की 24 सीटों पर कुल 103 निर्दलीय चुनाव मैदान में खड़े हैं।सबसे अधिक 77 निर्दलीय सूरत जिले में हैं। वलसाड में 6, तापी में 4, नवसारी जिले में 2, डांग जिले में 1, नर्मदा जिले में 1 और भरुच में 1 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
- लिंबायत सीट हॉट फेवरेट :
GUJARAT ELECTION 2022 सूरत जिले की 16 सीटों के लिए 168 प्रत्याशियों के बीच चुनाव होने वाला है। वलसाड़ में 35, भरुच में 31, नवसारी में 18, तापी में 13, नर्मदा में 9 और डांग में 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं। दक्षिण गुजरात की कुल 35 सीटों के लिए कुल 280 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। सूरत जिले की लिंबायत सीट निर्दलीयों के साथ सभी दलों की सबसे फेवरेट सीट हैं। लिंबायत सीट ही ऐसी एकमात्र सीट है, जिस पर सबसे अधिक 33 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस सीट पर प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के क्या हाल होने हैं।
- 23 राजनीतिक दल चुनाव मैदान में :
GUJARAT ELECTION 2022 दक्षिण गुजरात में 23 राजनीतिक दल चुनाव मैदान में हैं। दक्षिण गुजरात की सभी 35 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस, जबकि 'आप' 34 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। इसके अलावा दक्षिण गुजरात की अलग-अलग सीटों पर से एनसीपी, बहुजन समाज पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी, समाजवादी पार्टी, स्वतंत्र भारत पार्टी के प्रत्याशी भी मैदान में हैं।

- द. गुजरात में निर्दलीय कहां असरकारक :
लिंबायत 34
ओलपाड 08
सूरत पू. 08
सूरत प. 05
उधना 05
सूरत उ. 04
भरुच 04
व्यारा 04
चौर्यासी 03
करंज 03
कतारगाम 03
धरमपुर 03
सीट निर्दलीय
मांडवी 02
पारडी 02
नवसारी 02
व्यारा 02
निझर 02
जम्बूसर 02
झघड़िया 02
बारडोली 01
कपराड़ा 01
डांग 01
नानंदोह 01
कामरेज 01
----------
- दक्षिण गुजरात की इन सीटों पर सीधी टक्कर :
वलसाड 7
उमरगाम 6
वराछा 5
मांगरोल 5
वांसदा 5
मजूरा 4
जलालपुर 4
डेडियापाड़ा 4
अंकलेश्वर 4
महुवा सीट 3
गणदेवी 3