31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GURU PURNIMA PARV: चरण पखारे, की गुरु वंदना और पाया आशीर्वाद

-शहर में कई जगहों पर गुरु पूर्णिमा पर्व के आयोजन, साधु-संतजन के सानिध्य में चला कार्यक्रमों का दौर

2 min read
Google source verification
GURU PURNIMA PARV: चरण पखारे, की गुरु वंदना और पाया आशीर्वाद

GURU PURNIMA PARV: चरण पखारे, की गुरु वंदना और पाया आशीर्वाद

सूरत. आषाढ़ पूर्णिमा बुधवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव शहर में कई धार्मिक स्थानों पर मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से गुरु वंदना की। सूरत समेत दक्षिण गुजरात के सभी धार्मिक मंदिर, मठ, आश्रम समेत अन्य स्थलों पर साधु-सन्यासियों समेत अन्य वंृद गुरुजनों का पूजन-अर्चन कर श्रद्धालुओं ने गुरु महिमा का गुणगान किया।
गुरु पूर्णिमा पर्व के उपलक्ष में बुधवार को गुरुभक्त श्रद्धालुओं ने गुरु महिमा का बखान किया। गुरु वदंन की परम्परा के निर्वाह के लिए शहर एवं आसपास के क्षेत्र में बुधवार सुबह से श्रद्धालु विभिन्न आश्रम, मठ, मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों पर मौजूद रहे। इस अवसर पर सूर्यपुत्री तापी नदी के तट पर स्थित आश्रम, मठ, मंदिर प्रांगण में सुबह से दोपहर तक धार्मिक कार्यक्रमों का दौर चलता रहा। इसमें कई धार्मिक व स्वयंसेवी संस्थाएं शामिल रही। गुरु पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में गुरु पूजन, गुरु दीक्षा, सत्संग-प्रवचन, भजन-कीर्तन, भंडारे आदि के आयोजन शहर में कई स्थलों पर साधु-संतजन के सानिध्य में किए गए।
-शीश झुकाकर मांगा गुरुवृंद से आशीर्वाद
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर में उधना रोड स्थित श्रीदक्षिणाभिमुखी शनि हनुमान मंदिर, आश्रम में बुधवार को श्रीगुरुपूर्णिमा महोत्सव श्रीपंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा के स्वामी विजयानंदपुरी महाराज के सानिध्य में मनाया गया। महोत्सव के दौरान सैकड़ों गुरुभक्त श्रद्धालु गुरु पूजन, सत्संग-कीर्तन, भंडारे आदि के आयोजन में शामिल हुए। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने विधिविधान से गुरु पूजन कर आशीर्वाद ग्रहण किया।
-गुरु पूर्णिमा पर दी गुरु दक्षिणा
राजस्थान सैनी माली समाज की ओर से बुधवार को गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन ओवियान गांव स्थित समाज भवन में किया गया और इस मौके पर संत श्रीलिखमीदास महाराज को समाज की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई। बाद में समाज अध्यक्ष दानाराम सैनी ने गुरु महिमा के प्रति अपने विचार व्यक्त किए और सभी ने गुरु दक्षिणा देकर कार्यक्रम में भाग लिया।
-संस्कृत महाविद्यालय में गूंजते रहे मंत्रोच्चार
शहर में अडाजण स्थित श्रीबद्रीनारायण मंदिर प्राांगण में श्रीनाथ निरंजनबाबा बद्रिकाश्रम ट्रस्ट संचालित एसके पटेल श्रीशांडिल्य ऋषि वेद संस्कृत महाविद्यालय प्रांगण में बुधवार को गुरु पूर्णिमा महामहोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव के दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सामूहिक मंत्रोच्चार के साथ गुरु महिमा का बखान किया।
-बालाश्रम में मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव
विश्व जागृति मिशन संचालित वेसू स्थित बालाश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव बुधवार सुबह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आचार्य रामकुमार पाठक व सूरत मंडल के पदाधिकारियों की मौजूदगी में पंचकुंडीय महायज्ञ, गुरु पादुका पूजन, आशिर्वचन, सत्संग, भजन-कीर्तन, भंडारा आदि के आयोजन किए गए। इस दौरान गोविन्द डांगरा, सुरेश मालानी, डॉ. रजनीकांत दवे, योगेश मोदी समेत अन्य मौजूद थे।
-पादुका पूजन कार्यक्रम आज
सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के श्यामकुंज में किरीट भाईजी के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा उत्सव गुरुवार सुबह मनाया जाएगा। श्रीसत्संग सेवा समिति की ओर से आयोजित उत्सव के दौरान भजन-कीर्तन, गुरु आशिर्वचन, प्रश्न समाधान, ठाकुरजी की सेवा आरती, पादुका पूजन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।