- ढाई साल से फरार चल रहे डॉक्टर को गोडादरा पुलिस ने पकड़ा - 52.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में थी तलाश
सूरत. बिल्डर के साथ 52.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में ढाई साल से फरार चल रहे एक आरोपी डॉक्टर को गोडादरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह पश्चिम बंगाल में छिपा था और पत्नी से मिलने के लिए समय-समय पर साघु का भेष धारण कर सूरत आता था। पत्नी को होटल में बुला कर उनसे मिलता था और फिर वापस लौट जाता था।
गोडादरा थाना प्रभारी जे.सी.जाधव ने बताया कि गोडादरा आस्तिकनगर निवासी आरोपी डॉ. सुकुमार रॉय समेत 12 जनों ने एक बिल्डर के साथ धोखाधड़ी की थी। उन्होंने बिल्डर के साथ देलाड़वा गांव की जमीन का सौदा कर उससे 52.50 लाख रुपए लिए थे। बाद में न तो जमीन दी और न ही रुपए लौटाए।
इस संबंध में पीडि़त बिल्डर की शिकायत पर डिंडोली पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई की थी। उस दौरान सुकुमार फरार हो गया था। वह सूरत से अपने मूल निवास पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के बस्ता गांव चला गया था। पश्चिम बंगाल में ही अलग-अलग ठिकानों पर छिप कर रह रहा था।
वह समय समय पर साघु का भेष धारण कर पत्नी से मिलने के लिए सूरत आता था। होटल बुला कर पत्नी से मिलने के बाद लौट जाता था। फिलहाल बैंक से जुड़ा कोई काम होने के कारण वह सूरत आया था। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि वह गोड़ादरा अंजनी-नंदिनी रेजिडेंसी के पास खड़ा है। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। थाने लाकर उसकी पहचान की पुष्टी कर उसे डिंडोली पुलिस के हवाले कर दिया।
------------------