25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिविर में सैकड़ों ने कराई स्वास्थ्य जांच

कई डॉक्टरों ने दी सेवा

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Jul 02, 2018

patrika

शिविर में सैकड़ों ने कराई स्वास्थ्य जांच

वापी. छीरी पीएचसी सेन्टर में लायंस क्लब ऑफ वापी अल्फा की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में साढ़े तीन सौ लोगों ने जांच करवाई। जांच के दौरान कई प्रकार के रोगों का निदान किया गया। यूपीएल कंपनी परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में 150 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया था।

शिविर में तीन वर्षीय एक बच्ची में हृदय संबंधी बीमारी पाए जाने पर उसकी आगे की चिकित्सकीय जांच संस्था के प्रयास से होगा। शिविर में डायबिटीज, त्वचा, बाल रोग, महिला रोग, नेत्र, दंत समेत अन्य रोगों की जांच की गई।शिविर में कई बच्चों में त्वचा रोग पाया गया। शिविर में टीबी की जांच भी की गई। कई मरीजों के कफ का सैम्पल लैब जांच के लिए भेजा गया। नेत्र जांच के दौरान आठ लोगों में मोतियाबिन्द मिला, जिनका आपरेशन लायंस आई हॉस्पिटल में करवाया जाएगा।

शिविर में जांच के लिए आई महिलाओं में ज्यादातर पेट दर्द की शिकायत पाई गई। शिविर में अस्थमा, हड्डी समेत अन्य रोगों की जांच समेत महिलाओं को कैल्शियम की गोली भी वितरित की गई। शिविर में डॉ. डेनिश किकवाला, डॉ. जय किकवाला, डॉ. कृतिका मिस्त्री, डॉ. सोहम प्रजापति, डॉ. सोहम दवे समेत अन्य डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष वंदना जैन, सचिव प्रेरणा वैद्य समेत अन्य सदस्य व लायंस क्लब उद्योग नगर के सदस्य तथा छीरी पंचायत उप सरपंच समेत कई लोग उपस्थित रहे।

शिविर में किया रक्तदान

रोटरी क्लब की ओर से सोमवार को यूपीएल कंपनी परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में कंपनी कर्मचारियों समेत सेवाभावी लोगों ने रक्तदान किया। विधायक कनु देसाई ने शिविर का उद्घाटन करते हुए रक्तदान को महादान बताया और आयोजकों के प्रयास की सराहना की। कंपनी प्रबंधन ने बताया कि शिविर में 150 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया था। न्यूकम ब्लड बैंक ने रक्त संग्रह किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के भरत पटेल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।