
तिथल में डूबते युवक को बचाया
वलसाड़. वलसाड के तिथल समुद्र में डूबते युवक को स्थानीय लोगों ने बचाया। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम दो युवक तिथल समुद्र किनारे बैठे थे। इसी बीच तेज लहरों ने अचानक उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। उनमें से एक युवक किसी तरह बाहर निकल आया और दूसरा युवक डूबने लगा। यह देख मौके पर मौजूद स्थानीय युवकों ने उसे बाहर निकाला और दोनों युवकों को सिविल अस्पताल पहुंचाया।
रास्ता चौड़ा करने के लिये डिमोलेशन
वलसाड के डूगरी में शंकर तालाव गांव से उमरसाडी तक रास्ता चौड़ा करने के लिए सोमवार को डिमोलिशन किया गया। ग्राम पंचायत के इस फैसले का एक व्यक्ति ने विरोध किया तो उसे नोटिस जारी किया गया।
जानकारी के अनुसार डूगरी के शंकर तालाव और उमरसाडी गांव का मुख्य मार्ग काफी संकरा है और आमने-सामने से दो चार पहिया वाहनों को निकलने में मुश्किल पेश आती है। पिछले काफी समय से इस रास्ते को चौड़ा करने की मांग उठ रही थी। लोगों की मांग और जरूरत को देखते हुए पंचायत ने इस रास्ते को नौ मीटर चौड़ा करने का प्रस्ताव पास किया। लाइनडोरी के रास्ते में आ रहे एक व्यक्ति मनोज पटेल ने विरोध किया तो लोगों ने तहसील अधिकारी को पूरा मामला समझाया। जिसके बाद मनोज को नोटिस जारी कर सोमवार को डिमोलिशन का काम शुरू किया गया।
रोला पेट्रोल पम्प लूट में नहीं मिला सुराग
वलसाड के रोला गांव के पास पेट्रोल पम्प में चार युवकों ने मिकर 98 हजार रुपए की लूट करने के मामले में डूगरी पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है। दूसरे दिन भी कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
जानकारी के अनुसार डूगरी के रोला हाइवे पर स्थित एक पेट्रोल पम्प पर शनिवार रात को दो बाइक पर आए चार युवकों ने पेट्रोल डलवाने के साथ ही वहां काम कर रहे कर्मचारियों से ९८ हजार रुपए लूट लिए थे। मामले की जांच कर रही डूगरी पुलिस को ४८ घंटे बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस को आशंका है कि सिलवासा और रोला पेट्रोल पम्प पर हुई लूट में एक ही गैंग का हाथ हो सकता है।

Published on:
02 Jul 2018 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
