सूरत. सचिन जीआइडीसी की एक डाइंग मिल में शुक्रवार दोपहर भीषण आग से अफरा-तफरी मच गई।आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 15 गाडि़यां मौके पर रवाना की गईं। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
दमकल विभाग के मुताबिक हादसा सचिन जीआइडीसी के रोड नंबर 2 पर स्नेहा डाइंग एण्ड प्रिन्टिंग मिल में हुआ। दोपहर के समय मिल में कामकाज चल रहा था, तभी अचानक आग भड़क उठी। मिल में ग्रे कपड़ा और केमिकल का जत्था होने के कारण आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया। भीषण आग से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सभी श्रमिक समय पर सुरक्षित बाहर निकल आए। आग की ऊंची उठती लपटों और धुंए से सचिन जीआइडीसी में भय का माहौल हो गया। सूचना मिलने पर मान दरवाजा, डुंभाल और पांडेसरा तथा सचिन जीआइडीसी और कलर टैक्स कंपनी की दमकल गाडि़यां मौके पर रवाना की गईं। करीब 15 गाडि़यों के जरिए ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।