
सूरत
सूरत सचिन जीआईडीसी को राज्य का प्रथम कैमरा लैस औद्योगिक क्षेत्र बनने का अवसर मिला है। इस दिशा में जीआईडीसी की ओर से सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और जल्दी ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।
गुजरात में लगभग 205 जीआईडीसी हैं। सूरत रीजन में 13 जीआईडीसी हैं, जिसमें सचिन जीआईडीसी भी शामिल है। सचिन जीआईडीसी में वीविंग, डाइंग, केमिकल, इंजीनियरिंग सहित कुल 2250 यूनिट हैं। औद्योगिक क्षेत्रों में वेकेशन के दिनों में होने वाली चोरी, लूटपाट की घटनाएं तथा सामान्य दिनों में भी अन्य आपराधिक प्रवृत्तियों को रोकने के लिए सचिन नोटिफाइड एरिया अथोरिटी ने पूरी जीआईडीसी में हर स्थान पर सीसीटीवी लगाने का फैसला किया है। सचिन इन्डस्ट्रीज सोसायटी के सेक्रेटरी मयूर गोलवाला ने बताया कि नोटिफाइड एरिया अथोरिटी के साथ मिलकर कैमरे लगाने का फैसला किया गया है। राज्य की 205 जीआईडीसी में सचिन जीआईडीसी कैमरा लैस प्रथम जीआईडीसी होगी। जीआईडीसी में 66 बुलेट और 4 पीटीजेड कैमरे लगाए जाएंगे। पीटीजेड कैमरे 360 डिग्री पर घूम सकेंगे और इनकी तीव्रता इतनी है कि इनके सामने से गुजरने वाले वाहनों का नंबर भी पढ़ सकते हैं। कैमरा लगाने का कुल खर्च 1.35 करोड़ रुपए होगा और इसका काम चेन्नई की कंपनी को दिया गया है। तीन-चार दिनों में इसका काम शुरू हो जाएगा। कैमरों के फुटेज की मॉनिटरिंग के लिए नोटिफाइड एरिया अथोरिटी के कार्यालय में ही मॉनिटरिंग रूम बनाया जाएगा।
दो व्याापरियों से ५६ लाख की धोखाधड़ी
सूरत. पांडेसरा पुलिस ने दो व्यापारियों से ५६ लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में दिल्ली एवं मुंबई के दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मुंबई निवासी दीपक वाघवानी एवं दिल्ली निवासी पंकज गोयल ने मिलकर पांडेसरा सरदारनगर निवासी बच्छराज मिश्रा तथा मिलेनियम मार्केट के व्यापारी मनीष वखारिया के साथ धोखाधड़ी की। दोनों ने जनवरी २०१५ से मार्च २०१५ के दौरान बच्छराज को भरोसे में लेकर उससे १३ लाख,३४ हजार रुपए का कपड़ा उधार लिया, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया। इसी तरह से दीपक ने मनीष से भी ४३ लाख रुपए का कपड़ा उधार लिया, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया। पेमेन्ट मांगने पर उन्होंने अभद्र भाषा में बात की। इस पर बच्छराज ने पांडेसरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।
Published on:
20 Apr 2018 01:00 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
