29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिल-मिल मनाएंगे दीपोत्सव

समस्त अग्रवाल समाज की ओर से होगा संयुक्त दीपावली स्नेहमिलन समारोह का आयोजन

2 min read
Google source verification
patrika

हिल-मिल मनाएंगे दीपोत्सव

सूरत. रोशनी के पर्व दीपावली के अवसर पर अग्रवाल समाज में पहली बार सभी संगठन के सदस्य एक मंच के सामने हजारों की संख्या में एकत्र होकर संयुक्त दीपावली स्नेहमिलन समारोह में भाग लेंगे। समाज के वृहद् आयोजन की तैयारियां इन दिनों जारी है। इस सिलसिले में गुरुवार शाम अग्रवाल समाज की ओर से सिटीलाइट में महाराजा अग्रसेन भवन के बोर्डरूम में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई।
पत्रकार वार्ता के दौरान अग्रवाल विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि कानोडिय़ा व सचिव गिरीश मितल ने संयुक्त रूप से बताया कि अग्रवाल समाज की ओर से संयुक्त रूप से दीपावली स्नेहमिलन समारोह मनाने का यह पहला प्रयास है और इसके काफी बेहतर रुझान मिल रहे है। समारोह का आयोजन रविवार शाम चार बजे से वेसू में रिलायंस मॉल के सामने रामलीला मैदान में किया जाएगा। इसमें अग्रवाल समाज के संगठन अग्रवाल विकास ट्रस्ट, अग्रवाल समाज ट्रस्ट, अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट, अग्रवाल समाज, परवत पाटिया, अडाजण-रांदेर अग्रवाल समाज के अलावा अग्रवाल समाज, सोनगढ़ के भी सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। वार्ता में शामिल अग्रवाल समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष बजरंगलाल गाडोदिया व मंत्री पवन गुप्ता ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय सरावगी और बजरंग अग्रवाल समेत अन्य कई मेहमान मौजूद रहेंगे। समारोह के दौरान विशेष रूप से महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र पर आधारित नृत्यनाटिका की प्रस्तुति समाज के ही सवा सौ से ज्यादा युवक-युवती देंगे। इसके अलावा अन्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी संयुक्त दीपावली स्नेहमिलन समारोह के दौरान किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट के गोकुलचंद बजाज, अडाजण-रांदेर अग्रवाल समाज के बसंत अग्रवाल, पूर्णमल अग्रवाल, ट्रस्ट प्रेस प्रचार समिति के कपीश खाटूवाला आदि मौजूद थे।

निर्धन बच्चों के संग मनाई दिवाली


महावीर इंटरनेशन अभिलाषा की ओर से बुधवार को वेसू के हेडगेवार नगर के दीनबंधु विद्यालय में बच्चों के संग दिवाली उत्सव का आयोजन किया गया। संस्था की चेयरमैन अनामिका तलेसरा ने बताया कि इस दौरान बच्चों को फूडपैकेट, फ्रुट समेत अन्य वस्तुएं भेंट में दी गई। कार्यक्रम में सरिता कुकड़ा, मीना रांका, साक्षी, शशि डांगी, कंचन मादरेचा, मीना तलसेरा, श्वेता बड़ाला समेत अन्य कई सदस्य मौजूद थी।