
मुम्बई मंडल कार्यालय में सम्मानित किया
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि बिना टिकट यात्रा को ना कहने के लिए एक आदर्श आइडिया की परिकल्पना पर यात्रियों से शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए कहा गया था। मुंबई सेंट्रल मंडल द्वारा मेरा टिकट मेरा ईमान प्रतियोगिता 25 दिसंबर से 25 जनवरी तक रखी रखी गई थी।
सभी क्षेत्रों के लोगों को वैध टिकटों के साथ यात्रा करने पर लघु वीडियो, रील बनाने और भेजने तथा दिए गए लिंक पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से कुल 118 वीडियो प्राप्त हुए। पूर्व निर्धारित चयन मानकों के आधार पर एंजेल माहेश्वरी, भूमि सोमानी, चेतन गुप्ता और हिमांशु चावला ने अपने वीडियो के लिए पहला स्थान, दिनेश और रोहन ने दूसरा स्थान जबकि हर्षल और निकिता ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को प्रशंसा प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि 7 अन्य प्रतिभागियों को उनकी रचनात्मकता के लिए सम्मानित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक नीरज वर्मा ने बताया कि पश्चिम रेलवे द्वारा यूटीएस एप, एटीवीएम आदि के माध्यम से डिजिटल टिकटिंग को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुंबई सेंट्रल मंडल द्वारा लगातार चलाए जा रहे टिकट चेकिंग अभियान, विशेष रूप से स्टेशनों पर औचक और सघन जांच के कारण टिकटों की बिक्री में वृद्धि हुई है।
Published on:
16 Feb 2024 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
