1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“मेरा टिकट मेरा ईमान” अभियान के विजेताओं का सम्मान

पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल ने टिकट खरीदने के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से मेरा टिकट मेरा ईमान प्रतियोगिता शुरू की थी। इसकी शॉर्टलिस्ट में तीन लोकप्रिय वीडियों के विजेताओं को गुरुवार को मुम्बई मंडल कार्यालय में मंडल प्रबंधक नीरज वर्मा ने सम्मानित किया। साथ ही सात अन्य प्रतिभागियों को उनकी रचनात्मकता के लिए सम्मानित किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
मुम्बई मंडल कार्यालय में सम्मानित किया

मुम्बई मंडल कार्यालय में सम्मानित किया

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि बिना टिकट यात्रा को ना कहने के लिए एक आदर्श आइडिया की परिकल्पना पर यात्रियों से शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए कहा गया था। मुंबई सेंट्रल मंडल द्वारा मेरा टिकट मेरा ईमान प्रतियोगिता 25 दिसंबर से 25 जनवरी तक रखी रखी गई थी।

सभी क्षेत्रों के लोगों को वैध टिकटों के साथ यात्रा करने पर लघु वीडियो, रील बनाने और भेजने तथा दिए गए लिंक पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से कुल 118 वीडियो प्राप्त हुए। पूर्व निर्धारित चयन मानकों के आधार पर एंजेल माहेश्वरी, भूमि सोमानी, चेतन गुप्ता और हिमांशु चावला ने अपने वीडियो के लिए पहला स्थान, दिनेश और रोहन ने दूसरा स्थान जबकि हर्षल और निकिता ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को प्रशंसा प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि 7 अन्य प्रतिभागियों को उनकी रचनात्मकता के लिए सम्मानित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक नीरज वर्मा ने बताया कि पश्चिम रेलवे द्वारा यूटीएस एप, एटीवीएम आदि के माध्यम से डिजिटल टिकटिंग को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुंबई सेंट्रल मंडल द्वारा लगातार चलाए जा रहे टिकट चेकिंग अभियान, विशेष रूप से स्टेशनों पर औचक और सघन जांच के कारण टिकटों की बिक्री में वृद्धि हुई है।