सूरत

Hooch tragedy :lजहरीली शराब पीने वालों में सूरत की निजी बस का खलासी भी शामिल, हालात गंभीर !

- बस संचालक ने सूरत के स्मीमेर अस्पताल में आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया  

2 min read
Jul 28, 2022
Hooch tragedy :lजहरीली शराब पीने वालों में सूरत की निजी बस का खलासी भी शामिल, हालात गंभीर !

सूरत. बोटाद जिले में जहरीली शराब (Hooch tragedy) का सेवन करने वालों में सूरत की निजी बस का खलासी भी शामिल था। उसे गंभीर हालात में स्मीमेर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया है। खलासी बलदेव झाला (35) 24 जुलाई की रात ड्राइवर नंदु के साथ हरि माधव ट्रेवेल्स की बस में बोटाद गया था। अगले दिन सुबह बरवाला पहुंचने से कुछ पहले पोलारपुर गांव में उसने एक अड्डे से 25 रुपए में देशी शराब की पोटली (थैली) खरीदी थी।

बरवाला में बस पार्क करने के बाद दोपहर को उसने शराब (Hooch tragedy) पी। कुछ समय बाद ही उसकी तबीयत खराब होने लगी। अगले दिन 26 जुलाई को ड्राइवर उसे बरवाला के एक अस्पताल ले गया, वहां डॉक्टर ने उसे कुछ दवाएं दी। दवाएं लेने के बाद कुछ ठीक महसूस हुआ तो शाम को वह बस के साथ सूरत रवाना हो गया। 27 जुलाई को कतारगाम वडलावाला पार्किंग पहुंचने पर उसकी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई। वह बस के पास पार्किंग में ही सो गया।

सुबह जब वह ट्रेवेल्स ऑफिस नहीं पहुंचा, तो संचालक ने उसकी खोज खबर ली। पार्किंग में उसे बेसुध सा देख, उन्होंने उसे स्मीमेर अस्पताल पहुंचाया। पूछताछ में बलदेव ने देशी शराब (Hooch tragedy) पीने से तबीयत खराब होने खुलासा किया। स्मीमेर अस्पताल के चिकित्सकों ने गंभीर हालात में उसे आईसीयू वार्ड में भर्ती किया है। घटना की सूचना मिलने पर कतारगाम पुलिस के साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। वार्ड के बाहर एक पुलिसकर्मी को तैनात कर दिया गया है।


आंखों के आगे अंधेरा छाने लगता है

बलदेव ने कहा कि शराब (Hooch tragedy) पीने के बाद से अचानक उसकी आंखों के आगे अंधेरा से छाने लगता है। ऐसा महसूस होता है, जैसे आंखों की रोशनी जा रही हो। पानी पीने या कुछ खाते ही उल्टी हो जाती है, खाया-पीया सब बाहर निकल जाता है। बेहोशी से सी छाने लगने लगती है।

इनका कहना

खलासी होश में है तथा उसकी हालत में सुधार हो रहा है। उससे प्राथमिक पूछताछ की गई है।
- बीडी गोहिल (थानाप्रभारी, कतारगाम)
------------------------

Published on:
28 Jul 2022 08:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर