30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैसे कपड़ा व्यापारी के घर से गायब हुए 89 तोला सोने के जेवर ?

SURAT CRIME NEWS : How the gold jewelry disappeared from the cloth merchant's house?- आठ माह बाद सूरत की उमरा पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच Eight months later, the Umrah police of Surat registered a case and started investigation कैसे कपड़ा व्यापारी के घर से गायब हुए 89 तोला सोने के जेवर ?  

less than 1 minute read
Google source verification
कैसे कपड़ा व्यापारी के घर से गायब हुए 89 तोला सोने के जेवर ?

कैसे कपड़ा व्यापारी के घर से गायब हुए 89 तोला सोने के जेवर ?

( 89 TOLA SONA CHORI IN CITY LIGH SURAT)
सूरत. सिटीलाइट क्षेत्र में रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी के घर से ८९० ग्राम सोने के जेवर गायब होने का मामला सामने आया है। आठ माह पूर्व हुई घटना को लेकर उमरा पुलिस (UMRA POLICE) ने मंगलवार को चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जेवरों की कीमत खरीददारी के वक्त की कीमत के हिसाब से ४ लाख ४५ हजार रुपए बताई गई है।

SURAT NEWS : शौचालय में १७ वर्षीय किशोरी के साथ हुआ कुछ ऐसा के गर्भवती हो गई

पुलिस के मुताबिक चोरी आशीर्वाद पार्क अपार्टमेंट निवासी नरसिंग पुत्र ताराचंद राठी के घर में हुई। गत २४ दिसम्बर २०१८ को वह पत्नी पुष्पा के साथ हरिद्वार गए थे। जाते समय उन्होंने पत्नी, पुत्रवधु व उनकी मां के जेवर एक काले रंग की छोटी बैग में रख दिए। बैग पेटी पलंग में कपड़ों के बीच छिपा कर रख दी थी। हरिद्वारा से लौटने के बाद एक जनवरी को वे हरिद्वार से लौट आए।

१६ जनवरी को राजस्थान में एक रिश्तेदार की शादी में जाने वक्त आया तो उन्होंने पलंग खोल कर देखा। कपड़ों के बीच रखा जेवर भरा बैग नहीं मिला। इस दौरान उनकी माता, दोनों पुत्र, पुत्रवधु, पुत्री के अलावा उनकी बहीन का लडक़ा तथा उनकी पत्नी की बहीन का लडक़ा घर पर था। उन्होंने सभी से पूछताछ की लेकिन किसी से जेवर भरी बैग के बारे में कुछ भी पता नहीं चला।

उन्होने लंबे समय तक अपने स्तर पर पता लगाने का प्रयास किया। लेकिन कोई अता पता नहीं चला तो उन्होंने मंगलवार को उमरा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरूकर दी है।

Story Loader