30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुं नरेन्द्र मोदी बनवा मांगु छू मूवी की स्टारकास्ट सूरत में

फिल्म की आय से वनबंधु परिषद और हाट्र्स एट वर्क संस्था की मदद की जाएगी    

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

हुं नरेन्द्र मोदी बनवा मांगु छू मूवी की स्टारकास्ट सूरत में

सूरत. एक मार्च को रिलीज होने वाली गुजराती फिल्म हुं नरेन्द्र मोदी बनावा मांगु छुं की स्टारकास्ट शुक्रवार को सूरत पहुंची। कलाकारों ने पोस्टर लॉन्च करने के साथ फिल्म की जानकारी दी। फिल्म के निर्देशक अनिल नारायणी ने बताया कि कहानी प्रधानमंत्री की जीवनी नहीं, बल्कि उनके बचपन के संघर्ष से प्रेरित है। प्रोड्यूसर पवन पोद्दार और तान्या शर्मा ने बताया कि फिल्म की आय से वनबंधु परिषद और हाट्र्स एट वर्क संस्था की मदद की जाएगी।


इंडोर स्टेडियम में टेक्वॉन्डो चैम्पियनशिप
सूरत. अठवालाइंस के इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार से तीन दिवसीय इंटर क्लब टेक्वॉन्डो चैम्पियनशिप शुरू हुई। इसमें ३ से २५ साल तक के करीब १२०० खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार को होगा।


कुशल दर्शन दादावाड़ी प्रतिष्ठा महोत्सव


सूरत. मुनिसुव्रत स्वामी एवं दादा जिन कुशलसुरी दादावाड़ी के अंजनश्लाका प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को कई कार्यक्रम हुए। मंदिर को रोशनी एवं फूलों से सजाया गया। परमात्मा के 18 अभिषेक, ध्वजदंड, कलश आदि प्रियवंदा दासी द्वारा बधाई, नाम स्थापना, पाठशाला गमन, परमात्मा का विवाह, मामेरा, राज्याभिषेक, नव लोकांतिक देवो का आगमन तथा प्रार्थना, शांतिनाथ पंचकल्याणक पूजा, सांझी, मेहंदी रस्म आदि कार्यक्रम हुए। शनिवार को सुबह नौ बजे वर्षीदान का वरघोड़ा निकाला जाएगा, जो कुशल दर्शन दादावाड़ी से प्रस्थान कर कबूतर चौक, मॉडल टाउन, एसएमसी जोन ऑफिस, आईमाता चौक होते हुए राजगृह नगरी पहुंच कर धर्मसभा में परिवर्तित हो जाएगा।