सूरत

घरेलू विवाद का अंजाम बिखर गय़ा परिवार

घर में मिला दंपती का शव: पति ने पत्नी की हत्या कर खुद लगाई फांसी

less than 1 minute read
Sep 13, 2023
घर में मिला दंपती का शव: पति ने पत्नी की हत्या कर खुद लगाई फांसी

सूरत. गृह क्लेश, छोटी-छोटी बातों पर बहस होना आजकल घर-घर की कहानी है। इस स्थिति को लंबे समय़ तक नजरअंदाज करना किस हद तक जा सकता है, इसका उदाहरण सूरत में हुई इस घटना से साफ पता चलता है।

सूरत के डिंडोली इलाके में स्थित कैलासनगर सोसायटी में बेरहम हत्या और फिर आत्महत्या का मामला सामने आय़ा है। मंगलवार सुबह घटना का पता चलने पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घरेलू विवाद के चलते पति राजेंद्र ने अपनी पत्नी शैलाबेन की हत्या कर खुद भी फांसी ली। 17 साल से पति डिप्रेशन में रह रहा था और अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था। राजेंद्र ज्वैलरी की दुकान चलाते थे, लेकिन फिर दुकान बंद हो गई थी। वह पिछले कुछ महीनों से बेरोजगार जीवन जी रहे थे। इसलिए पत्नी एक निजी स्कूल में पढ़ाती थी और परिवार का भरण-पोषण करती थी। मंगलवार को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हिंसक हो गया । और मामला इतना बढ़ गया कि राजेंद्र ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया।


कैसे हुआ मामले का खुलासा ?
घर के करीब ही रहने वाली शैला की बहन जयश्री उसे स्कूटर से स्कूल छोड़ती थी। सुबह करीब 10 बजे वे उन्हें स्कूल ले जाने के लिए आईं। काफी देर किसी ने घर का दरवाज़ा नहीं खोला तो शक होने पर आख़िर में घर का दरवाज़ा तोड़ दिया गया। दरवाज़ा खोलते ही घर में दंपती का शव मिला।
घटना का पता चलते ही डिंडोली पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा इसके बाद एफएसएल टीम की मदद ली गई। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए स्मीमेर अस्पताल भेजा गया।


पुलिस निरीक्षक एस.एम. पठान ने बताया कि राजेन्द्र व शैला की दो बेटियां है। दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़े होते थे, इस बारे में ठोस जानकारी नहीं मिली है। उनकी पुत्रियों से पूछताछ नहीं हो पाई है।

Published on:
13 Sept 2023 07:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर