
भरण-पोषण की राशि नहीं चुकाने पर पति को कैद
सूरत. कोर्ट के आदेशानुसार पत्नी को भरण-पोषण की राशि नहीं चुकाने पर कोर्ट ने पति को 167 दिन की कैद की सजा सुना दी।
प्रकरण के अनुसार बारडोली तहसील के रायमगांव निवासी जितेन्द्र नटवर कंथारिया की शादी 28 अप्रेल, 2016 को धर्मिष्ठा के साथ हुई थी। शादी के बाद धर्मिष्ठा को प्रताडि़त किए जाने पर वह पीहर रहने चली आई और अधिवक्ता अस्मा कदीर शेख के पति के खिलाफ याचिका दायर कर फैमिल कोर्ट से भरण-पोषण के लिए गुहार लगाई थी। कोर्ट ने 9 फरवरी, 2018 को याचिका मंजूर करते हुए प्रतिमाह तीन हजार रुपए भरण-पोषण के तौर पर पत्नी को चुकाने का पति को आदेश दिया था। इसके बाद धर्मिष्ठा ने 36 हजार के लिए रिकवरी अर्जी कोर्ट में दायर की थी। जितेन्द्र की ओर से कोर्ट के आदेश के बावजूद भरण-पोषण की राशि पत्नी को नहीं चुकाने पर कोर्ट ने उसे 167 दिन की कैद की सजा सुनाई।
एलआरडी पेपर लीक मामला: यशपाल परीक्षा देने पहुंचा था सूरत, स्कूल के सीसीटीवी फूटेज आए सामने
सूरत. एलआरडी पेपर लीक मामले में मुख्य सूत्रधार माने जाने वाले यशपालसिंह सोलंकी को एक ओर जहां पुलिस ने महिसागर से गिरफ्तार कर लिया है, वहीं गुरुवार को सूरत की स्कूल में परीक्षा देने पहुंचे यशपाल के सीसीटीवी फूटेज सामने आए है। परीक्षा के दिन वह सूरत की उस स्कूल के परीक्षा केन्द्र पर पहुंचा था जहां उसका नंबर आया था। सीसीटीवी कैमेर में वह कैद हुआ है।
गुजरात सरकार की ओर से एलआरडी भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था, परीक्षा के दिन ही कुछ घंटे पहले पेपर लीक होने से परीक्षा रद्द कर दी गई थी। जांच में यशपालसिंह सोलंकी के नाम का खुलासा हुआ था। हालांकि वह फरार हो गया था। गुरुवार को पुलिस ने उसे महिसागर से धर दबोचा। इधर, सूरत में स्कूल के सीसीटीवी फूटेज सामने आए, जिससे साफ हो गया कि यशपालसिंह का परीक्षा केन्द्र सूरत के अलथाण क्षेत्र की सोगायो केलवणी मंडल संचालित श्री दयालजी कसनजी भटारकर विद्यासंकुल में था। वह परीक्षा देने केन्द्र पर पहुंचा था और हस्ताक्षर परीक्षा खंड में दाखिल भी हुआ था, लेकिन इसके बाद पेपर लीक होने से परीक्षा रद्द करने की जानकारी मिलते ही वह यहीं से फरार हो गया।
Published on:
06 Dec 2018 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
