
LADY LR : ‘सहन करने की हिम्मत रखती हूं तो तबाह करने की ताकत भी रखती हूं’
सूरत. मंत्री पुत्र से तकरार के कारण सुर्खियों में आई लोक रक्षक (कांस्टेबल) सुनीता यादव ने फेसबुक कर अपना एक ऑफिशियल पेज व ट्वीट्र हेंडल भी बनाया है। फेसबुक पेज पर उसने झंडारोहण कर रहे सैनिकों का फोटो लगाया है।
एक फेसबुक पोस्ट में लिखा हैं कि ‘कुछ बनना ही हैै तो समंदर बनो लोगो के पसीने छूटने चाहिए तुम्हारी औकात नापते’ साथ में ये भी लिखा हैं कि ‘यदि सहन करने की हिम्मत रखती हूं तो तबाह करने की ताकत भी रखती हूं’ ट्वीट्र हेंडल पर उसने बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को उनके जन्म दिन पर याद किया।
यहां उल्लेखनीय हैं कि मंत्री पुत्र को कानून का पाठ पढ़ाने वाली सुनीता यादव के खिलाफ विभागीय जांच जारी है। उसके संबंध में कोई खुलासा नहीं हुआ है।
गौरतलब हैं कि गत 8 जुलाई को वराछा में ड्यूटी के दौरान लोक रक्षक सुनीता यादव ने कफ्र्यू भंग के आरोप में कुछ युवकों को रोका था। उन्हें बचाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री कुमार कनानी का पुत्र प्रकाश पिता की कार लेकर आए थे। दोनों के बीच तकरार हुई थी।
उसके बाद सुनीता की अपने उपरी अधिकारियों और मंत्री कुमार कानाणी से भी बातचीत हुई थी। जिसके ऑडियो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गए थे। देशभर में सुनीता को जबरदस्त समर्थन मिला था। इस मामले में प्रकाश की गिरफ्तारी हुई थी। वहीं सुनीता के खिलाफ अनुशासन भंग और दुर्रव्यवाहर की शिकायतों को लेकर विभागीय जांच शुरू की थी।
Published on:
24 Jul 2020 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
