
LOVE JIHAD :
सूरत. यदि कोई मुस्तफा महेश बन कर भोली भाली लड़कियों को फंसाएगा तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह बात शुक्रवार को गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने सूरत में कही। सिटीलाइट स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित ई-एफआइआर जागरुकता कार्यक्रम के दौरान लव जेहाद के मुद्दे पर यह बात कही।
उन्होंने कहा कि प्रेम करने का हक सभी को हैं, लेकिन कोई अपनी पहचान छिपा कर ऐसा करता है। वह प्रेम को बदनाम करता है। कोई मुस्तफा महेश बन कर समाज की व्यवस्थाओं को बिगाडऩे का प्रयास करता है तो ऐसे तत्वों को छोड़ा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब हैं कि लव जेहाद के मुद्दे को लेकर प्रदेश में शिकायत मिलती रहती हैं और विभिन्न समाजिक अग्रणी समय समय पर इस मुद्दे को लेकर चिंता जताते रहे है। कार्यक्रम में संघवी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि एक कथित युवा नेता गुजरात में ड्रग्स पकड़े जाने की बात करते है।
ड्रग्स पकडऩे के लिए पड़ोसी देश की सीमा पर पुलिस समेत सुरक्षा बलों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं। अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है। ड्रग माफियाओं पर हल्ला बोल कर पिछले एक वर्ष में पुलिस ने पांच हजार करोड़ का ड्रग्स पकड़ा है। बलात्कार और लूट जैसे मामलों में डिटेक्शन शत प्रतिशत रहा है। सूरत में क्राइम रेट में 24 फीसदी की कमी आई है।
----------------------------
कोरोना प्रभावित विद्यार्थियों को चेक वितरित
सूरत. अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन बाल कल्याण योजना के तहत सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के द्वारका हॉल में कोरोना प्रभावित परिवारों के विद्यार्थियों को चेक वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने की। सूरत पुलिस विभाग व अग्रवाल विकास ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से आयोजित गुजरात सरकार-सिटीजन फस्ट एप, ई एफआइआर की जानकारी दी।
ट्रस्ट के वर्तमान पदाधिकारियों द्वारा मंत्री को स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। गृह राज्यमंत्री के हाथों लगभग 25 विद्यार्थियों को कुल 05 लाख रुपए से अधिक की सहायता राशि के चेक वितरित किये गये। संघवी ने इस योजना को नेक एवं सराहनीय पहल बताया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी, पुलिस आयुक्त अजय तोमर, अतिरिक्त पुलिस आ?ुक्त शरद सिंघल, पी एल मल समेत अन्य अधिकारी व गणमान्य मौजूद रहे।
---------------
Published on:
05 Aug 2022 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
