18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat News; शराब की हेराफेरी नहीं रुकी तो आईजी ने कर दी बड़ी कार्रवाई

रेंज आईजी ने उमरगाम थाने के पीआई को किया सस्पेन्ड सूरत विजिलेंस ने उमरगाम थानाक्षेत्र में लाखों की शराब पकडक़र दो लोगों को गिरफ्तार किया था Range IG suspended the PI of Umargam police station Surat Vigilance arrested two people with liquor worth lakhs in Umargam police station area

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Nov 22, 2019

Surat News; शराब की हेराफेरी नहीं रुकी तो आईजी ने कर दी बड़ी कार्रवाई

Surat News; शराब की हेराफेरी नहीं रुकी तो आईजी ने कर दी बड़ी कार्रवाई

वलसाड. उमरगाम थाना की सीमा से विजिलेन्स द्वारा शराब पकड़े जाने के मामले में रेंज आईजी ने पीआई को सस्पेन्ड कर दिया (Range IG suspended the PI of Umargam police station)है। इससे पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया है। गत दिनों सूरत विजिलेन्स टीम ने उमरगाम के गांधीवाड़ी विस्तार से लाखों की शराब पकड़ी थी। दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था। आईजी के संज्ञान में मामला आने के बाद उमरगाम थाना पीआई पीएम परमार को सस्पेन्ड कर दिया। इससे पूरे जिले के पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। कुछ दिनों से पुलिस द्वारा शराब पकडऩे की कार्रवाई तेज की गई है। हालांकि इस बीच चोरी और लूट की वारदातें भी बढ़ी हैं, लेकिन इस पर ज्यादा ध्यान नहीं है। पुलिस सूत्रों के अनुसार क्षेत्र से शराब पकड़े जाने को पीआई के काम में लापरवाही मानते हुए यह कार्रवाई की गई है।

Must Read News;

सीओ को गोली मारने की धमकी देने वाला दरोगा निलंबित

फिर हुई खाकी शर्मसार, युवती ने सिपाही पर रेप के साथ लगाया ये घिनौना आरोप

Ahmedabad News आश्रम से 43 टेबलेट, 14 लैपटॉप, एक सीपीयू, चार मोबाइल जब्त

साबरमती जेल में हाईप्रोफाइल कैदियों से मिले मोबाइल फोन

एलसीबी ने पारडी और वलसाड से जब्त की शराब
वलसाड. एलसीबी ने पारडी में ट्रक से लाखों रुपए की शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अन्य मामले में वलसाड ग्रामीण थाना की सीमा में शराब भरी कार पकड़ी है, लेकिन चालक फरार हो गया। बताया गया है कि पेट्रोलिंग के दौरान एलसीबी को हाइवे पर एक ट्रक पर संदेह हुआ। ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो अंदर कचरे के पोटले भरे थे, लेकिन उसकी आड़ में शराब बरामद हुई। ट्रक से छह लाख 24 हजार रुपए की शराब बरामद कर ट्रक चालक रवि नारायण निवासी नवसारी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को शराब और आठ लाख के ट्रक समेत पारडी थाने के सुपुर्द किया गया है।
दूसरे मामले में एलसीबी ने वलसाड के सरोंधी हाइवे पर एक कार को रुकने का संकेत दिया तो चालक कार भगा ले गया। एलसीबी के पीछा करने पर चालक कार छोडक़र फरार हो गया। जांच करने पर कार में फिट गैस सिलेन्डर के अंदर से 54 हजार रुपए की शराब बरामद हुई। सिलेन्डर में किसी प्रकार का कनेक्शन नहीं था और उसके अंदर शराब छुपाई गई थी। पुलिस ने तीन लाख की कार और शराब को ग्रामीण थाना के सुपुर्द किया है। फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई है।

शराब हेराफेरी मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार
नवसारी. एसओजी ने शराब हेराफेरी मामले में नवसारी ग्रामीण थाने के वांछित आरोपी आजाद उर्फ पप्पू छविराज जैस्वाल (36) निवासी आसपास नगर, विभाग -2, गोडादरा, सूरत, मूल निवासी यूपी को गिरफ्तार किया है। वह 20 महीने से फरार चल रहा था। एसओजी को मुखबिर ने खबर दी कि आजाद नवसारी के ग्रिड चौराहे के पास आने वाला है। इसके बाद वहां निगरानी बढ़ाई गई और वहां आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उसे ग्रामीण पुलिस को सौंप दिया गया है।