22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्णा नदी से अवैध रेती खनन पकड़ा, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भूस्तर विभाग की टीम ने की मौके पर कार्रवाई, पांच नाव जब्त

2 min read
Google source verification
surat photo

पूर्णा नदी से अवैध रेती खनन पकड़ा, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बारडोली.

महुवा तहसील के सेवासण गांव स्थित पूर्णा नदी में धड़ल्ले से चल रहे अवैध रेती खनन को लेकर भूस्तर विभाग की टीम ने मौके पर कार्रवाई कर 5 नाव जब्त की। इस मामले में भूस्तर विभाग ने महुवा थाने में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार महुवा तहसील सेवासण गांव के पूर्णा नदी में धड़़ल्ले से हो रहे अवैध रेती खनन की सूचना मिलने पर भूस्तर विभाग ने गुरुवार शाम को मौके पर कार्रवाई की। भूस्तर विभाग की टीम को देखते ही मौके से रेती माफिया भाग निकले। भूस्तर विभाग की टीम ने मौके से पांच नाव जब्त कर सेवासण ग्राम पंचायत को सौंपा दिया। भूस्तर विभाग के अधिकारी एहसान अली सालैया ने नदी से अवैध रेती खनन करने वाले हेमंत ओड़, अर्जुन, प्रवीण, मुकेश और नटु के खिलाफ महुवा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी हेमंत ओड़ नदी से अवैध रेती खनन करते हुए तहसीलदार के हाथों पकड़ा गया था। वहीं दो नाव और एक ट्रक जब्त की गई थी। इस दौरान हेमंत ने अवैध रेती खनन की बात स्वीकारी थी। इसके बावजूद उसने प्रशासन की ओर से तय आर्थिक दंड राशि जमा नहीं कारवाई थी।


ग्रामीणों ने अवैध मिट्टी खनन रोका
बारडोली. महुवा तहसील के डूंगरी गांव के पाना फलिया में निजी जमीन से एक व्यक्ति ने बिना मंजूरी लिए मिट्टी खनन कर परिवहन कर रहा था। गुरुवार रात आक्रोशित ग्रामीणों ने अवैध मिट्टी खनन रोककर तीन ट्रक और एक जेसीबी की हवा निकाल दी। ग्रामीणों का रोष देख मिट्टी खनन माफिया मौके भाग निकले। बाद में भूस्तर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच 50 लाख का सामान जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महुवा के डूंगरी गांव स्थित पाना फलिया निवासी रमण हकना चौधरी ने महेश चौधरी, मनु चौधरी और अन्य लोगों के जमीन से बिना मंजूरी लिए अवैध रूप से मिट्टी खनन कर घर ले जा रहा था। इस बात की जानकारी जमीन मालिक और मोहल्ले के अन्य लोगों को मिलते ही गुरुवार रात सभी मौके पर पहुंंचे। आक्रोशित ग्रामीणों को देखते ही ट्रक और जेसीबी चालक मौके से भाग निकले। ग्रामीणों को तीन ट्रक और एक जेसीबी के टायर की हवा निकाल दी। जानकारी मिलते ही भूस्तर विभाग की टीम मौके पर पहुंच ट्रक और जेसीबी सहित करीब 50 लाख का समान जब्त किया। भूस्तर विभाग के अधिकारी एहसान अली ने बताया कि मिट्टी खनन शुरू करते ही ग्रामीणों ने उसे रोक दिया। मंजूरी लिए बिना अवैध तरीके से मिट्टी खनन करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सरकार की किसान विरोधी नीति के खिलाफ कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
बारडोली. भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीति के खिलाफ देश भर के किसान आंदोलन कर रहे हैं। इसके समर्थन में कांग्रेस की ओर से भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश के सभी तहसीलों में तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। सूरत जिले में भी सभी तहसील कार्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को भाजपा सरकार के खिलाफ ज्ञापन दिया। किसान को बिजली, पानी, जमीन संपादन, ऋण माफी जैसे मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की। बारडोली में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. तुषार चौधरी की अगवाई मे कांग्रेस नेता सईद पटेल, बारडोली तहसील कांग्रेस प्रमुख हसमुख पटेल, हसमुख कीकवाड, स्नेहल शाह, किरण लाकड़ावाला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया।