
Helper climbs to death on death light
गोरखपुर। करंजिया विकासखंड के अंतर्गत मूंसामूंडी ग्राम पंचायत के हाईस्कूल के पास ग्यारह केवी के ट्रांसफार्मर के बिजली खंभे पर गांव की लाईट चालू करने चढ़े हेल्पर की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूंसामूंडी पंचायत के अंतर्गत पिछले चार दिनों से लाईट बंद थी। गांव में ही 11 केवी के ट्रांसफॉर्मर के पास गांव में बिजली सप्लाई के लिये लगे खंभे के तार आंधी तूफान की वजह से टूटकर लटक गया था। बुधवार को गोरखपुर कार्यालय से मृतक के साथ अन्य कर्मचारी मूंसामूंडी पहुंचकर ट्रांसफॉर्मर से गावं की विद्युत सप्लाई को बंद करते हुये ड्राप आउट कर दिये थे। इसी बीच मूंसामूंडी गांव के खेम सिंह, अमर सिंह मरावी करंजिया के बिजली विभाग के अधिकारी से बुधवार फोन में बात कर रहा था की गांव की लाईट चालू करवा दो। गुरूवार को सुबह में ही खेम सिंह ने अधिकारी से बात की थी तब अधिकारी ने कहा की आज सुभाष टांडिया तुम्हारे यहां की व गांव की लाईट चालू कर देगा। इसके बाद खेम सिंह और मृतक दोनों दोपहिया वाहन से गोरखपुर सब स्टेशन पहुंचे और गांव की विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिये कार्यालय से मोटा रस्सा एल्युमीनियम के तार के साथ आवश्यक सामग्री लेकर गांव की लाईट चालू करने रवाना हुये। गांव पहुंचकर तारों को ठीक ठाक किया और टूटे तार को ट्रांसफॉर्मर की करंट तार से जोडऩा चाहा। लेकिन वहां की तार में पहले से ही करंट दौड़ रहा था जिसकी चपेट में मृतक सुभाष टांडिया आ गया और नीचे गिरने के बाद उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुभाष का सीधा अंग बुरी तरह से जल गया था। मृतक के परिजनों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Published on:
08 Jun 2018 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
