
In addition to the roll bar, pictures of Narendra Modi on the invoices book
सूरत।आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न मोर्चों पर मतदाताओं को रिझाने के प्रयास हो रहे हैं। ऐसे प्रयासों से सूरत का कपड़ा बाजार भी अछूता नहीं है। यहां के कपड़ा व्यापारियों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति प्रेम गुजरात विधानसभा के पिछले चुनावों में भी झलका था। वही रंग अब लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले नजर आने लगा है। कपड़ा बाजार से देशभर में पहुंचने वाले तैयार माल के पार्सल की पैकिंग रोल पट्टी पर वोट फॉर मोदीजी मिशन 2019 छापा गया है तो कुछ उत्साही मोदी समर्थक व्यापारियों ने चालान बुक पर भी मोदी की तस्वीर छाप दी है।
सात साल पहले गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के समर्थन में साड़ी पैकिंग बॉक्स पर मोदी के फोटो छापे गए थे। उसके बाद वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में सूरत में बनी साडिय़ों पर भी मोदी की तस्वीर लहराई थी। वर्ष 2016 में नोटबंदी के बाद कपड़ा व्यापारियों ने दो हजार के गुलाबी नोट वाली साडिय़ां छापकर देशभर में पहुंचाई थीं। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी कपड़ा बाजार में इसी तरह की तैयारियां होने लगी हैं। फिलहाल कपड़ा व्यापारियों के यहां तैयार माल के पार्सल की पैकिंग रोल पट्टी पर वोट फॉर मोदीजी मिशन 2019 छपा नजर आ रहा है। कई कपड़ा व्यापारियों ने चालान बुक के पन्नों पर मोदी की फोटो छपवाई है।
चूंकि सूरत की साडिय़ां देशभर में लोकप्रिय हैं, इसलिए समय-समय पर इनका इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए भी होता रहा है। सूरत के 40 हजार करोड़ रुपए के साड़ी उद्योग से बिहार के करीब पांच लाख लोग जुड़े हुए हैं। वर्ष 2015 में बिहार विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने वहां की महिला मतदाताओं तक पहुंचने के लिए सूरत की साडिय़ों को जरिया बनाया था।
उस समय बिहार चुनाव के लिए भाजपा के सह प्रभारी रहे नवसारी सांसद सी.आर. पटिल का मानना था कि साडिय़ों के जरिए बिहार के उन पांच लाख परिवारों तक पहुंचा जा सकता है, जिनका कोई न कोई सदस्य सूरत की कपड़ा मिलों में काम करता है।
बिहार में चुनाव प्रचार के लिए सूरत से पांच लाख साडिय़ां भेजी गई थीं। इन साडिय़ों के पैकेट्स पर नरेन्द्र मोदी की तस्वीर के साथ भाजपा का कमल और ‘सबका साथ-सबका विकास’ नारा छापा गया था।
ग्यारह किमी लम्बी साड़ी से हुआ था पीएम का स्वागत
सूरत में 2017 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो के दौरान 11 किलोमीटर लम्बी साड़ी की काफी चर्चा हुई थी। प्रधानमंत्री का रोड शो एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक 11 किलोमीटर लम्बा था, इसीलिए उनके स्वागत के लिए यह विशेष साड़ी तैयार की गई थी। साड़ी पर केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी छापी गई। इसे दुनिया की सबसे लम्बी साड़ी बताया गया था।
Published on:
07 Feb 2019 12:34 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
