1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AMARNATH : जून-जुलाई में करीब एक हजार सूरती जाते हैं यात्रा पर

- किसी के हताहत होने और फंसे होने की सूचना नहीं - जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्प लाइन नम्बर

2 min read
Google source verification
AMARNATH : जून-जुलाई में करीब एक हजार सूरती जाते हैं यात्रा पर

AMARNATH : जून-जुलाई में करीब एक हजार सूरती जाते हैं यात्रा पर

सूरत. अमरनाथ में बादल फटने से हुए हादसे में सूरत के किसी तीर्थ यात्री के हताहत होने या फंसे होने की सूचना नहीं है। यात्रा पर गए सभी सूरती सुरक्षित हैं और अपने परिजनों के संपर्क में हैं। यदि किसी का यात्रा पर गए परिजनों से संपर्क नहीं हो रहा हैं तो उनके लिए जिला प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए तथा सूचना देने की अपील की गई है।

जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ नाथ यात्रा के लिए प्रति वर्ष बहुत बड़ी संख्या में गुजरात से रजिस्ट्रेशन होते हंै। एक मोटे अनुमान के मुताबिक सूरत जून-जुलाई में सूरत जिले के करीब एक हजार तीर्थ यात्री अमरनाथ यात्रा पर जाते है।

सूरत जिला डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारी पीआर देसाई ने बताया कि अमरनाथ में दुर्घटना स्थल पर किसी सूरती श्रद्धालु के हताहत होने या फंसे होने की सूचना नहीं है। अभी तक जिन यात्रियों की जानकारी मिली हैं वे सभी सुरक्षित स्थानों पर हैं तथा अपने परिजनों के संपर्क में है। शनिवार शाम तक किसी के लापता होने की सूचना भी नहीं हैं।

पिछले दस दिनों के दौरान सूरत जिले से अमरनाथ समेत कश्मीर की यात्रा पर करीब २०० यात्रियों के जाने का अनुमान हैं। सभी संपर्क करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने अपील की यदि किसी की अमरनाथ यात्रा पर गए अपने परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा हैं तो वह हेल्पलाइन नम्बरों पर संपर्क कर जानकारी दे, उनकी मदद की जाएगी।

जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर

जिला कंट्रोल रूम - ०२६१०७७, २६६३२००
डिजास्टर अधिकारी पी.आर.देसाई -९८२५१७८९५१
नायब तहसीलदार एच.एच.काकलोतर -९५३७२३५९७८
नायब तहसीलदार एम.ए.जाधव -९९७९९६५१५२
नायब तहसीलदार एस.वी.गोल -९५३७७९६९३५

ट्रैवेल एजेन्टों ने निरस्त की यात्रा

सूरत से शनिवार को कुछ और यात्री अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना होने वाले थे। लेकिन उन्होंने फौरी तौर पर यात्रा का कार्यक्रम निरस्त कर दिया है। ट्रैवेल एजेन्ट ईशांत ने बताया कि बादल फटने हुए हादसे की खबर मिलते ही हमारे ग्रुप के सभी यात्रियों को मैसेज कर दिया था। यात्रियों को बैज कैंप पर रोके जाने के कारण फिलहाल यात्रा निरस्त कर दी है।
----------------------