16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात दिन में 77 नकलची पकड़े

वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय की परीक्षा में नकलचियों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Dec 17, 2015

surat

surat

सूरत।वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय की परीक्षा में नकलचियों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। परीक्षा शुरू हुए सात दिन हुए हैं और इस बीच अलग-अलग महाविद्यालयों से 77 नकलची पकड़े गए हैं। ग्राम्य विस्तारों के साथ शहर के महाविद्यालयों में भी नकलची पकड़े जा रहे हैं। इन सभी पर आचार संहिता का केस किया गया है।

परीक्षा पिछले गुरुवार को शुरू हुई थी। बुधवार तक 77 परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में पकड़ा जा चुका है। इन सभी को आगे की परीक्षा देने का अवसर दिया जा रहा है। सभी को चेतावनी दी गई है कि फिर नकल के आरोप में पकड़े जाने पर उन्हें परीक्षा से उठा दिया जाएगा। बुधवार को अंकलेश्वर खड़किया आट्र्स एंड कॉमर्स कॉलेज में 2, नर्मदा कॉलेज में 2, ओलपाड आट्र्स एंड कॉमर्स कॉलेज में 4, चिखली आट्र्स एंड कॉमर्स कॉलेज में 1, धरमपुर कॉलेज में 1, वेसू डी.आर.बी कॉलेज में 3, विवेकानंद कॉलेज में एक परीक्षार्थी को नकल के आरोप में पकड़ा गया।

मंगलवार को बारडोली आट्र्स एंड कॉमर्स कॉलेज में 4, अठवा लाइन्स स्थित एमटीबी में 4, अडाजण नवयुग आट्र्स में 3, जे.डी.गाबानी में 2, उधना कॉलेज में 2, सरकारी कॉलेज दमन में 2, सरकारी कॉलेज भीलाड़ में 1, मोटापोन्डा में 1, वाडिय़ा कॉलेज में 1 और साबरगाम कॉलेज में भी एक परीक्षार्थी को नकल के आरोप में पकड़ा गया था।