
surat
भरुच।राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर करजन तहसील के भरथाणा गांव के पास बने टोल प्लाजा पर टोल टैक्स में पांच रुपए से पच्चीस रुपए की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ोतरी शनिवार से ही लागू हो गई। हाईवे से आने जाने वाले वाहन चालकों को अब अतिरिक्त रुपए चुकाने पड़ रहे हैं।
टोल प्रशासन का कहना है कि नई दरंे जीएसटी की वजह से नहीं बढ़ाई गई हैं अपितु तीन साल के बाद दरों में परिवर्तन करने के चलते बढ़ी हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ोदरा से भरुच के बीच अस्सी किमी की दूरी में भरथाणा गांव के पास टोल प्लाजा बनाया गया है जिसे करजन टोल के नाम से भी जाना जाता है। तीन साल के बाद यहां पर एक जुलाई से पांच रुपए से लेकर पच्चीस रुपए तक की बढ़ोतरी टोल में की गई है। कार चालक को पहले पचासी रुपए देना पड़ता था जिसे अब नब्बे रुपए टोल के रूप में चुकाने होंगे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
