
surat
सूरत।टीएम पटेल स्कूल की ओर से तिरंगा-2016 के अंगर्तत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रम में 21 से अधिक स्कूलों के 360 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने लोकनृत्य, रंगोली, फोटोग्राफी, समूह लोकगीत आदि में हिस्सा लिया। इस अवसर पर पीयर्सन स्कूल के वाइस प्रेसिडेन्ट हरीश डोरैयस्वामी और ट्रस्टी हरीश पटेल भी उपस्थित रहे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
