28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनियमित बस संचालन से परेशान यात्रियों ने किया चक्काजाम

डिपो मैनेजर से शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से लोग नाराज

2 min read
Google source verification
bharuch photo

अनियमित बस संचालन से परेशान यात्रियों ने किया चक्काजाम

भरुच.

जिले के तहसील मुख्यालय जंबूसर में एसटी बसों के नियमित रूप से नहीं आने से छात्र-छात्राओं के साथ व्यापारियों और नौकरी पेशा वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डिपो मैनेजर को कई बार ज्ञापन दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित यात्रियों ने शुक्रवार शाम दो घंटे तक सडक़ जाम कर दिया। जाम से डिपो से बाहर निकलने वाली बसों का पहिया थम गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसटी अधिकारियों की ओर से ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद जाम समाप्त किया गया।


गुजरात राज्य सडक़ परिवहन निगम की बसे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आशीर्वाद के समान साबित होती है। प्रतिदिन हजारों यात्री एसटी बस में यात्रा करते हैं, लेकिन बसों के नियमित और समय से नहीं आने से यात्रियों को मजबूरन निजी वाहनों से जाना पड़ता है। जंबूसर एसटी डिपो से चलने वाली बसों के नियमित नहीं होने से कुछ समय पहले ही छात्रों और नौकरी पेशा वर्ग के लोगों ने समस्या का समाधान कराने की मांग कर डिपो मैनेजर को ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद भी बसों का संचालन नियमित नहीं होने से यात्रियों में रोष व्याप्त है।

जंबूसर एसटी डिपो के बाहर छात्रों के साथ यात्रियों ने जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया। लोगों के आंदोलन को देखकर एसटी डिपो के अधिकारियों में हलचल मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी डिपो में आ पहुंची। दो घंटे तक पुलिस और एसटी अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाया। इसके बाद यात्रियों ने जाम समाप्त कराया। दो घंटे तक जंबूसर डिपो से कोई भी बस न तो बाहर आई और न ही बाहर जा सकी जिस कारण अन्य ग्रामीण रुट के यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।


एक ही रात टूटे चार दुकानों के ताले
भरुच. अंकलेश्वर के गोया बाजार में चोरों ने शुक्रवार रात चार दुकानों के ताले तोड़ करीब २५ हजार नकद चोरी कर फरार हो गए। गोयाबाजार के चार दुकानों का ताला तोडक़र घुसे चोरों ने नकदी पर हाथ साफ किया। चोरों ने रणछोड़ भाई, अशोक ट्रेडर्स, नरहरि गांधी और नवीन गांधी की दुकान में चोरी की। चार दुकानों से चोरों ने कुल २५ हजार नकद चोरी कर फरार हो गए। चोरी की घटना से क्षेत्र के अन्य दुकानदारों में भय व्याप्त है।