18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्रेनेज के पानी से होगी सिंचाई

कवि कलापी गार्डन में टर्सरी ट्रीटमेंट प्लांट समेत विभिन्न प्रकल्पों का किया लोकार्पण

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Nov 04, 2018

patrika

ड्रेनेज के पानी से होगी सिंचाई

सूरत. जिले के प्रभारी मंत्री कौशिक पटेल ने कवि कलापी गार्डन में टर्सरी ट्रीटमेंट समेत सूरत महानगर पालिका के विभिन्न प्रकल्पों का शनिवार को लोकार्पण किया। इसके साथ ही जहां खाडिय़ों से आवागमन सहज हो गया, ड्रेनेज के गंदे पानी को साफ कर कवि कलापी गार्डन की देखभाल का रास्ता साफ हो गया।

ड्रेनेज के पानी को टर्सरी ट्रीट कर जल आधारित उद्योगों में पानी की आपूर्ति करने के बाद अब विभिन्न गार्डनों में भी पौधों को पानी देने और मेंटिनेंस के लिए टर्सरी ट्रीटिड पानी के इस्तेमाल पर फोकस किया था। इसके लिए मनपा प्रशासन ने रादेर जोन में कवि कलापी गार्डन में एक एमएलडी क्षमता का टर्सरी ट्रीटमेंट प्लांट पर काम शुरू किया था। इस प्लांट में आसपास के एरिया के ड्रेनेज डिस्चार्ज को टर्सरी ट्रीट किया जाएगा। इस पानी का इस्तेमाल गार्डन में लगे पेड़-पौधों को पानी देने और गार्डन की मेंटिनेंस में इस्तेमाल किया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने शनिवार को लिंबायत में नीलगिरि सर्कल के पास सुमन हाइस्कूल में आयोजित कार्यक्रम में इसका लोकार्पण कर जनता को सौंप दिया।

इसके अलावा मनपा प्रशासन ने जहांगीरपुरा से अमरोली-सायण की ओर जाते रास्ते पर छापराभाठा वाय जंक्शन के पास खाड़ी के ऊपर पुराने ब्रिज और दोनों ओर तीन-तीन लेन के नए पुल का निर्माण कराया है। साथ ही जहांगीरपुरा से वरियाव की ओर जाते ४५ मीटर के रास्ते पर वरियाव ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के समीप खाड़ी पर पुराने पुल की मरम्मत व दोनों ओर नए पुल का निर्माण कराय है। प्रभारी मंत्री ने इस मौके पर दोनों पुलों का लोकार्पाण भी किया। इन पुलों पर यातायात शुरू होने से लोगों को बड़ी सहूलियत मिली है। इस पर मनपा प्रशासन ने 18.55 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। मनपा प्रशासन आगामी दिनों में 23.51 करोड़ रुपए के खर्च से कतारगाम, अठवा और वराछा जोन विस्तार में ओवरहैड टंकी, गार्डन व अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम करने जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने इस मौके पर तख्ती अनावरण कर इन प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन भी किया।