
TALASH : रहस्यमय हालात में गायब हुए जबरसिंह डीसा में मिले
सूरत. उधना दरवाजा सुमन देसाई की वाड़ी क्षेत्र से रहस्यमय हालात में गुरुवार को गायब हुए जबरसिंह सोमवार को डीसा में उनके एक रिश्तेदार को मिले। हालांकि वह वहां कैसे पहुंचे कथिततौर पर कौन लोग उनकों मार रहे थे। इस बारे में फिलहाल कुछ भी पता नहीं चल पाया। परिजन उन्हें सूरत लाने के लिए सोमवार रात डीसा के लिए रवाना हो गए।
परिजनों ने बताया कि उनकी खोजबिन जारी थी। इस बीच उनके एक रिश्तेदार अपने टेम्पो में आलू लेने के लिए डीसा गए हुए थे। वहां उन्होंने जबरसिंह को देखा वह बदहवास हालत में एक जगह बैठे हुए थे। उनके साथ क्या हुआ इस बारे में फिलहाल कोई पूछताछ नहीं की गई है। उन्हें सूरत लाने के बाद ही पूछताछ की जाएगी।
गौरतलब हैं कि भाठेना-2 में सागर होटल चलाने वाले जबरसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह राजपूत (58) गुरुवार सुबह रहस्यमय हालात में लापता हो गए। करीब साढ़े नौ बजे राजस्थान में अपने नाबालिग पुत्र को फोन कर तापी नदीं किराने होने और कुछ लोग उन्हें मार रहे होने की जानकारी दी थी। परिजनों ने तुंरत शिकायत की थी लेकिन खटोदरा पुलिस मामले को हल्के में लेकर जांच में ढिलाई बरत रही थी।
नाराज लोगों ने थाने का घेराव भी किया था। इस संबंध में पत्रिका में खबर प्रकाशित होने पर पुलिस हरकत में आई। क्राइम ब्रांच ने जांच में जुटी पुलिस ने सीसी टीवी खंगाले और कॉल डिटेल की भी जांच की। इस बीच सोमवार शाम जबरसिंह के डीसा में होने की खबर मिली।
गौ शाला का चंदा लेने के बहाने आया और मोबाइल ले उड़ा
सूरत. वराछा इलाके में गो शाला का चंदा लेने के बहाने एक मकान में घुसा युवक मोबाइल फोन चुरा कर रफुचक्कर हो गया। मोबाइल की कीमत 20 हजार रुपए बताई गई है। घटना के संंबंध में हीराबाग सहज पार्क रो हॉउस निवासी नीलेश भूपत वाघाणी ने कापोद्रा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। गत 21 जनवरी को सुबह नीलेश की पत्नी दर्शना घर पर थी। उस दौरान युवक चंदा लेने के बहाने घर में घुसा। दर्शना चंदे के रुपए लेने के लिए अंदर गई। उस दौरान उसने बैठक में पड़ा मोबाइल फोन उठा लिया और रफुचक्कर हो गया।
मानदरवाजा टेनामेंट में 49 हजार की चोरी
सूरत. मान दरवाजा टेनामेंट इलाके के एक मकान में घुसे चोर नकदी व मोबाइल फोन समेत 49 हजार 200 रुपए का सामान चुरा कर फरार हो गए। घटना के संबंध में सी टेनामेंट निवासी कलीम खान पुत्र सलीम खान पठाण ने सलाबतपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। घटना 22 जनवरी की रात में किसी समय हुई। चोरों ने मकान में प्रवेश किया और सामान चुरा कर भाग निकले।
Published on:
26 Jan 2021 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
