
SURAT NEWS: जय रणछोड़ माखनचोर के घोष से गूंज उठा वलसाड
वलसाड. अषाढ़ी बीज पर गुरुवार को छीपवाड़ स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से जगन्नाथ रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शहर में भगवान जगन्नाथ की 25वीं शोभायात्रा पूजा अर्चना करने के बाद शुरू की गई। छीपवाड़ से निकलकर यात्रा पावर हाउस पहुंची जहां लोगों ने पूजा अर्चना की। यहां रथयात्रा के कल्याण बाग पहुंचने पर स्वागत कर भक्तों को शरबत वितरित किया गया। बाद में यात्रा आवाबाई स्कूल होते हुए आजाद चौक जब पहुंची तो यहां नपा प्रमुख ने भगवान पर पुष्प चढ़ाकर पूजा की।
शांतिपूर्ण यात्रा संपन्न हुई जगन्नाथ रथयात्रा
इस दौरान मुस्लिम समाज की ओर से भी यात्रा का स्वागत कर एकता का संदेश दिया गया। आजाद चौक से रथयात्रा एमजी और तारीयावाड़ होते हुए रात में मंदिर पहुंची। यहां आरती कर यात्रा संपन्न हुई। भगवान की शोभायात्रा के दौरान पुलिस का चुस्त बंदोबस्त शहर में किया गया था। वलसाड पुलिस उपाधीक्षक सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी बनाए रहे। शांतिपूर्ण यात्रा संपन्न हुई। जानकारी के अनुसार बीते 25 साल से छीपवाड़ से निकलती है। रथ बनाने का काम भी छीपवाड़ के स्थानीय लोग ही करते हैं और हर साल रख सजाकर भगवान को अर्पण किया जाता है।
Published on:
04 Jul 2019 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
